फ्री में मूवी देखने का बड़ा ऑफर- 'लाल बाल' की शर्त करनी होगी पूरी, जानें कहां और कैसे उठाएं फायदा
Free Movie Tickets: सुनने में कितना अच्छा लगेगा की आपको टिकट के पैसे नहीं देने पड़ेंगे. जी हां एक देश ऐसा है, जहां थिएटर में फ्री में मूवी देखने का मौका मिलेगा.
Free Movie Tickets: थिएटर में जब भी आप मूवी देखने जाते हैं, तो 500, 1000 रुपए से कम का खर्चा तो निश्चित मान लीजिए. क्योंकि कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें मूवी की टिकट खरीदने के साथ-साथ पॉपकॉर्न और बेवरेजेस भी लेने का मन करता है. सुनने में कितना अच्छा लगेगा की आपको टिकट के पैसे नहीं देने पड़ेंगे. जी हां एक देश ऐसा है, जहां थिएटर में फ्री में मूवी देखने का मौका मिलेगा. लेकिन इसकी भी एक शर्त है. बता दें ब्रिटेन के एक थिएटर में दर्शकों को फ्री में फिल्म देखने का मौका दिया है.
गर्मी से मिलेगी राहत
दरअसल शर्त ही कुछ ऐसी है, जिसे काफी कम लोग पूरा कर सकते हैं. ब्रिटेन में जिन लोगों के बालों का रंग लाल होगा, केवल उन्हीं लोगों को सोमवार और मंगलवार को बिना पैसे दिए फिल्म देखने का मौका मिलेगा. बता दें, वहां पर ऐसा माना गया है कि लाल रंग के बाल वाले लोगों को सूरज की किरणें बहुत नुकसान पहुंचाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बालों का रंग होना चाहिए लाल
गर्मी से हाल बेहाल न हो, इसी के चलते ब्रिटेन में लोगों को थोड़ी देर की राहत देने के लिए थिएटर ने इसकी शुरुआत करने का फैसला लिया है. अगर आपको भी फ्री में सिनेमा देखना का मन है, तो आपके बालों का रंग लाल होना चाहिए. इससे आपके दिमाग को शांति मिलेगी, साथ ही थकान भी दूर होगी.