The Kerala Story Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर द केरला स्टोरी का खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा है. अपने रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी फिल्म कमाई के शानदार रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने शनिवार को एक बार फिर से कमाई में तेजी दिखाते हुए 9.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ फिल्म सधे हुए कदमों के साथ 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के ऊपर से पश्चिम बंगाल में लगा हुआ बैन भी हटा लिया है, जिसके बाद एक बार फिर से फिल्म पश्चिम बंगाल में दिखाए जाने लगी है 

कितना हुआ कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि रिलीज के तीसरे हफ्ते में फिल्म एक अच्छे वीकेंड कलेक्शन की तरफ बढ़ रही है. शुक्रवार को फिल्म ने 6.60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जिसके बाद शनिवार को अच्छा ग्रोथ दिखाते हुए फिल्म ने 9.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. 

 

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 187.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. बता दें कि करीब 40 करोड़ रुपये के बजट वाली ये फिल्म इस साल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है. आदर्श ने बताया कि एक बार फिर से ये रविवार को 10 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर सकती है. 

ये हैं इस साल सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली टॉप 5 फिल्में.

  • Pathaan
  • The Kerala Story
  • Tu Jhoothi Main Makkaar
  • Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan
  • Bholaa

द केरला स्टोरी की कहानी

प्रोड्यूसर विपुल शाह (Vipul Amrutlal Shah) और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म द केरल स्टोरी में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) को सेंटर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है. फिल्म द केरल स्टोरी की कहानी केरल में दूसरे धर्म की लड़कियों को बहला-फुसला कर इस्लाम कुबुल कर उन्हें जबरिया ISIS आतंकवादी बनाकर सीरिया भेजने के बारे में है. फिल्म के शुरुआती ट्रेलर में दाव किया गया कि 32,000 लड़कियों के साथ ऐसा किया गया है, लेकिन विरोध के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इन नंबर्स को ट्रेलर से हटा लिया है और इसे तीन लड़कियों की कहानी बताया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें