Box Office: पहले वीकेंड के बाद मजबूती से डटी तेरी बातों में ऐसा जिया, बॉक्स ऑफिस पर की छप्परफाड़ कमाई
Teri Baton Mei Aisa Uljha Jiya First Weekend Box Office: तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने पहले वीकेंड शानदार टोटल हासिल किया है. जानिए कितना हुआ फिल्म का पहले वीकेंड के बाद कलेक्शन.
Teri Baton Mei Aisa Uljha Jiya First Weekend Box Office: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने पहले वीकेंड में दमदार टोटल हासिल किया है. शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल आया है. पहले वीकेंड के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 29.11 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म को भारत के अलावा विदेश में भी फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड्स बना रही है. इसकी साफ झलक फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी दिख रही है.
Teri Baton Mei Aisa Uljha Jiya First Weekend Box Office: पहले वीकेंड वर्ल्डवाइड किया 55.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने रविवार को 11.59 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इससे पहले शुक्रवार को 07.02 करोड़ रुपए और शनिवार को 10.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म का कुल कलेक्शन 29.11 करोड़ रुपए है. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 55.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. मैडॉक फिल्म्स ने ‘X’ पर फिल्म की तीन दिन की कमाई का आंकड़ा साझा किया और लिखा,‘फिल्म ने रिलीज के बाद से दुनिया भर में 55.10 करोड़ रुपये की कमाई की है.’
Teri Baton Mei Aisa Uljha Jiya First Weekend Box Office: फाइटर और हनुमान से मिल रही है टक्कर
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को बॉक्स ऑफिस से पहले से ही रिलीज हो चुकी फाइटर और हनु मान से टक्कर मिल रही है. फाइटर ने भारत में 243 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, विदेश में 94 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइडड 337 करोड़ रुपए की कमाई की है. दूसरी तरफ हनु मान के हिंदी वर्जन ने 50.76 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने पहले हफ्ते 22.92 करोड़ रुपए, दूसरे हफ्ते 16.67 करोड़ रुपए, तीसरे हफ्ते 6.47 करोड़ रुपए, चौथे हफ्ते 3.68 करोड़ रुपए, पांचवें हफ्ते 1.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया विदेश में शाहिद कपूर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. फिल्म को 70 से ज्यादा देशों में 12 हजार से ज्यादा लोकेशन में रिलीज हो रही है. फिल्म को विदेश में 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.