Stree 2 Box Office: हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 रिलीज हो गई है. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से जहां पॉजीटिव रिव्यू मिल रहे हैं. वहीं, टिकट की खिड़कियों में भी फिल्म को जनता का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेड पंडितों के माने साल 2023 में जो गदर 2 ने कमाल किया था, सत्री 2 भी वही कमाल कर सकती है. फिल्म के सुबह के शो में दमदार ऑक्यूपेंसी है. वहीं, कई जगह पर हाउसफुल के बोर्ड वापस आ गए हैं.

Stree 2 Box Office: 65 से 70 फीसदी रही स्त्री 2 की ऑक्यूपेंसी, गदर 2, पठान जैसी मिल रही ओपनिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक स्त्री 2 के सुबह के शो की ऑक्यूपेंसी 65 से 70 फीसदी है. फिल्म ने पूरे देश में बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ ओपनिंग की है. फिल्म की ओपनिंग गदर 2, पठान, जवान और एनिमल जैसी है. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इससे पहले एडवांस बुकिंग में भी स्त्री 2 को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. एडवांस बुकिंग में फिल्म के बुधवार रात 12.30 बजे तक 2.80 लाख टिकट बुक गए हैं.  

Stree 2 Box Office: पेड प्रीव्यू में फिल्म ने किया आठ करोड़ रुपए का कलेक्शन, 1600 स्क्रीनों पर रिलीज 

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक स्त्री 2 ने पेड प्रीव्यू में 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गुरुवार को शुरुआती अनुमान के अनुसार स्त्री 2 ने 12.51 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक स्त्री 2 पहले दिन 30 से 35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक स्त्री 2 राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर की सबसे बड़ी रिलीज है. फिल्म 75 से ज्यादा देश 1200 से ज्यादा लोकेशन और 1600 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज हो रही है. 

स्त्री 2 साल 2018 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री का सीक्वल है. साल 2018 में आई स्त्री 23 से 25 करोड़ रुपए बजट था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 180.76 करोड़ रुपए में किया था. वहीं, स्त्री 2 की रिलीज के साथ-साथ फिल्म के मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट स्त्री 3 की भी घोषणा कर दी है.