Box Office: चौथे दिन ही औंधे मुंह गिरी रणबीर की 'शमशेरा', कमाई में 70% गिरावट, कई शोज हुए कैंसिल
Shamshera box office collection Day 4: करीब 150 करोड़ का भारी भरकम बजट में बनने वाली इस फिल्म को 4300 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की गई है.
Shamshera box office collection Day 4: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'शमेशरा' (Shamshera) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी है. लंबे समय से फिल्म की प्रतिक्षा कर रहे फैंस ने इस फिल्म को अपनाने से साफ इंकार कर दिया है. फिल्म की स्टोरी इसकी सबसे बड़ी कमजोरी बताई जा रही है.
यशराज फिल्म्स की लगातार तीसरी मेगा बजट फिल्म फ्लॉप होने के कगार पर पहुंच गई है. 150 करोड़ की बजट में बनने वाली यह फिल्म दर्शकों को थिएटर्स में खींचने में नाकाम साबित रही है. इस फिल्म की पहले दिन अपेक्षाओं से कम 10.25 करोड़ की कमाई हुई थी. बाकी के दिनों में भी फिल्म की कमाई में कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिला है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
चार दिन में कमाए महज इतने करोड़
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कंडेल ने एक ट्वीट कर फिल्म की कमाई की जानकारी शेयर की है. सुमित कंडेल के मुताबिक फिल्म की कमाई में सोमवार को 70 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली है. इतना ही नहीं कई जगह फिल्म के कुछ शोज को कैंसिल भी कर दिए गए हैं. फिल्म ने सोमवार को महज दो करोड़ 90 लाख की कमाई की है. कुल मिलाकर अपने पहले चार दिनों में फिल्म की टोटल कमाई 34 करोड़ 15 लाख रही.
करीब 150 करोड़ की बजट से तैयार हुई है फिल्म
इससे पहले शमशेरा ने पहले दिन 10.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 10.50 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 11 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह फिल्म चार दिन में 40 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है. 150 करोड़ की बजट से तैयार हुई फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा है. फिल्म के प्रमोशन से लेकर स्क्रीन काउंट तक सब पर काफी मेहनत की गई है, लेकिन इन सबका फायदा फिलहाल शमशेरा को होता दिखाई नहीं पड़ रहा है.