Salman Khan Security: बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मुंबई पुलिस Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी जा रही है. सलमान खान ने इससे पहले अपनी आत्मरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस के लिए भी अप्लाई किया था. अभिनेता पर जान का खतरा मंडरा रहा है. सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi gang) से धमकी भरा लेटर मिलने के बाद महाराष्ट्र राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के कुछ ही दिनों बाद सलमान और सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. 

सलीम खान को मिली थी धमकी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलीम की सिक्योरिटी टीम को धमकी भरा ये लेटर उनके मुंबई में बांद्रा बैंडस्टैंड सैरगाह के पास मिला, जहां वह रोज सैर के लिए जाते हैं. धमकी भरे पत्र के बाद सलमान ने मुंबई पुलिस को अर्जी देकर अपनी सुरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस मांगा था.

 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी

महाराष्ट्र गृह विभाग (Maharashtra Home Department) से मिली जानकारी के अनुसार बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) ने सलमान खान और उनके पिता को धमकी देने के पीछे अपनी ताकत दिखाने का माहौल बनाना था. घटना के बाद महाराष्ट्र के गृह विभाग ने सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

सलमान की हत्या की कोशिश

दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने सलमान खान (Salman Khan) की हत्या की कथित साजिश से जुड़ा सनसनीखेज खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi) के सदस्यों ने मुंबई में अभिनेता के फार्महाउस के कर्मचारियों से उनके प्रवेश और निकास के समय के बारे में विवरण का पता लगाने की कोशिश की.