Box Office: Rocky Aur Rani ने कलेक्शन से किया आलोचकों का मुंह बंद, जानिए पहले वीकेंड कितनी हुई कमाई
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Day 3 Collection: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है. अब फिल्म के लिए सोमवार का दिन बेहद अहम है.
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Day 3 Collection: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले वीकेंड शानदार कमाई की है. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट के अनुमान सही साबित हुए हैं. दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन की कमाई में जबरदस्त उछाल आ रहा है. तीसरे दिन नेशनल चेन्स जैसे पीवीआर, सिनेपॉलिस और आईनॉक्स में शानदार कमाई की है. साथ ही सभी आलोचकों के मुंह भी बंद कर दिए हैं, जो कहते थे कि फिल्म गौर मेट्रो सेंटर खासकर हिंदी पट्टी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी. फिल्म के लिए अब सोमवार का टेस्ट पास करना बेहद जरूरी है.
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Day 3 Collection: तीन दिन में 45.90 करोड़ रुपए
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर कदम जमा लिए हैं. फिल्म की कुल कमाई 45.90 करोड़ रुपए हो गई है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने शुक्रवार को 11.10 करोड़ रुपए, शनिवार को 16.05 करोड़ रुपए और रविवार को 18.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. टाइर 2 और टाइर 3 सेंटर में अच्छी ग्रोथ दर्ज की थी. इसके साथ फिल्म ने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. इससे साफ पता चलता है कि फिल्म को काफी अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिल रही है.
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Day 3 Collection: नेशनल चेन्स में फिल्म की कमाई
तरण आदर्श के मुताबिक रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को नेशनल चेन्स में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. नेशनल चेन्स में पहले दिन 6.70 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 10 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 11.45 करोड़ रुपए कमाए. पीवीआर में फिल्म ने पहले दिन 3.35 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 4.80 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 5.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. आईनॉक्स में फिल्म ने पहले दिन 2.20 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 3.45 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 4.10 करोड़ रुपए की कमाई की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने सिनेपॉलिस में 1.15 करोड़ रुपए, 1.75 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 1.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. नेशनल चेन्स में फिल्म ने 22.1 करोड़ रुपए की कमाई की है.