Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Collection, Day 6: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में छठे दिन हल्की गिरावट दर्ज की गई है. इसके बावजूद फिल्म मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर कदम जमाए हुए हैं. वीकडेज में भी फिल्म खासकर नेशनल चेन्स यानी पीवीआर, सिनेपॉलिस और Inox पर अच्छा ट्रेंड कर रही है. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म दूसरे वीकेंड में बेहतरीन कलेक्शन कर सकती है. 

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Collection, Day 6:  छठे दिन 67.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने छह दिन में 67.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले दिन शुक्रवार को 11.10 करोड़ रुपए, शनिवार को 16.05 करोड़ रुपए, रविवार को 18.75 करोड़ रुपए, सोमवार को 7.02 करोड़ रुपए, मंगलवार को 7.30 करोड़ रुपए, बुधवार को 6.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म बड़े सेंटर में अच्छा ट्रेंड कर रही है, जहां पर से सबसे अधिक बिजनेस आ रहा है.

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Collection, Day 6:  दूसरे वीकेंड हो सकती है इतनी कमाई

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने नेशनल चेन्स जैसे पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपॉलिस में वीकडेज में 13.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. सोमवार को नेशनल चेन्स में 4.43 करोड़ रुपए, मंगलवार को 4.63 करोड़ रुपए और बुधवार को 4.39 करोड़ रुपए की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने दूसरे वीकेंड में 28 करोड़ रुपए से 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म दूसरा वीकेंड खत्म होने तक 100 करोड़ के क्लब पर एंट्री ले सकती है. आपको बता दें कि 11 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 और सनी देओल की फिल्म Gadar 2 रिलीज हो रही है. ऐसे में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के पास दो हफ्ते हैं.