Adipurush Movie Tickets: रामायण पर आधारित प्रभास की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी ज्यादा बज है. अब रणबीर कपूर भी फिल्म के लिए आगे आए हैं. रणबीर इस फिल्म के लिए 10 हजार टिकट्स को बुक करेंगे. इसके अलावा द कश्मीर फाइल्स, कार्तिकेय 2 जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर भी तेलंगना में 10 हजार से अधिक टिकट्स फ्री में बांटेंगे.

Adipurush Movie: रणबीर कपूर इनकों देंगे फ्री टिकट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रणबीर कपूर 10 हजार टिकट्स गरीब बच्चों के लिए खरीदे हैं.  वहीं, कार्तिकेय 2, द कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, 'आदिपुरुष एक ऐसी फिल्म है, जो केवल एक ही बार बनाई जाती है. ऐसे में इसका जश्न हर किसी को मनाना चाहिए. भगवान श्री राम के प्रति मेरी श्रद्धा के कारण, मैंने तय किया है कि मैं 10 हजार से ज्यादा टिकट्स तेलंगाना के सरकारी स्कूल, अनाथालय, ओल्ड एज होम में फ्री में बाटूंगा.'

Adipurush Movie: थिएटर में हनुमानजी के लिए एक सीट

आदिपुरुष के मेकर्स ने भगवान हनुमान के लिए थिएटर में एक सीट खाली रहेगी. इसका मकसद हनुमानजी के प्रति लोगों की आस्था का जश्न मनाने के मकसद से किया जाएगा. मेकर्स ने बयान जारी कर लिखा है, 'जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है वहां, भगवान हनुमान प्रकट होते हैं. ये हमारा विश्वास है. इस विश्वास का सम्मान करते हुए, प्रत्येक थिएटर में जहां प्रभास की राम-अभिनीत आदिपुरुष प्रदर्शित की जाती है. एक सीट विशेष रूप से हनुमान के लिए बिना बेचे आरक्षित की जाएगी.'

Adipurush Movie: ट्रेलर को मिले 70 मिलियन व्यूज

मेकर्स ने अपने बयान में आगे कहा, 'राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान को सम्मान देने का इतिहास सुनें. इस महान कार्य की शुरुआत हमने अज्ञात तरीके से की है. हम सभी को भगवान हनुमान की उपस्थिति में बड़ी भव्यता और भव्यता के साथ निर्मित आदिपुरुष को देखना चाहिए.' आपको बता दें कि प्रभास फिल्म में राघव, सनी सिंह शेष और कृति सेनन जानकी का किरदार निभा रहे हैं. वहीं, सैफ अली खान रावण के रोल में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 70 मिलियन व्यूज मिल गए हैं.