Ram Setu First day Review: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरुचा स्टारर एक्शन-एडवेंचर राम सेतु (RamSetu) आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. इस फिल्म की कहानी ‘रामसेतु’ की तलाश में आधारित है और इस सेतु की तलाश करने अक्षय कुमार निकलते हैं. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से भरपूर प्यार मिला है. फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक अक्षय की राम सेतु की जमकर तारीफें कर रहे हैं. लेकिन जानते हैं इस पर क्रिटिक्स की क्या प्रतिक्रिया है. 

क्रिटिक्स ने दी बैड रेटिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फिल्म को लेकर कुछ लोग अपनी पॉजिटिव राय दे रहे हैं, तो कुछ नेगेटिव. फिल्म क्रिटिक्स सुमित कडेले ने इस फिल्म को 3 स्टार रेटिंग दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि ये फिल्म काफी एंटरटेनिंग और Adventurous है. ये थ्रिल, एक्शन और कोर्ट ड्रामा से भरी हुई है. जहां इंटरवल से पहले और आखिरी के 10 मिनट के काफी दिलचस्प रहे. लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म ने कमाल कर दिखाया.

इसके अलावा फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने इस फिल्म को वन एंड हाफ रेटिंग दी. इस रेटिंग को देख लगता है कि दर्शकों को ये फिल्म पसंद नहीं आएगी. शुरुआती समय में फिल्म काफी इंट्रस्टिंग, वनडरफुल परफॉर्मेंस, शानदार विजुअल्स के साथ दिखी. लेकिन सैकेंड हाफ में फिल्म ने इतना खास परफॉर्म नहीं किया. 

थैंक गॉड से है कड़ी टक्कर

‘राम सेतु’ बॉक्‍स ऑफिस पर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की ‘थैंक गॉड’ के साथ रिलीज हुई है. दोनों फिल्‍मों के क्‍लेश से जहां नुकसान है, वहीं दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और छठ जैसे त्‍योहार के कारण बॉक्‍स ऑफिस पर फायदा भी हो सकता है. एक यूजर ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए हैं. यूजर ने फिल्म की काफी तारीफ की है और अक्षय को फुल ऑफ एनर्जी बताया है.