Pushpa: The Rule बनी बॉक्स ऑफिस की वाइल्ड फायर, सभी रिकॉर्ड्स ध्वस्त,जवान को दी मात
Pushpa: The Rule, Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा: द रूल बॉक्स ऑफिस पर वायल्ड फायर साबित हुई है. पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करते हुए सबस ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Pushpa: The Rule, Box Office Collection: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर वाइल्ड फायर साबित हुई है. पहले ही दिन ही सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करते हुए सबसे ज्यादा ओपनिंग कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पुष्पा: द रूल के हिंदी वर्जन ने जवान के पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, सभी भाषाओं में फिल्म ने लगभग 175.1 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन किया है.
Pushpa: The Rule Box Office Collection: पहले दिन 72 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पुष्पा:द रूल के हिंदी वर्जन ने गुरुवार को 72 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पुष्पा 2 ने शाहरुख खान की फिल्म जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जवान ने पहले दिन 65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसके अलावा किसी भी गैर-छुट्टी वाले और गैर-त्योहार वाले दिन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसके अलावा किसी डब्ड फिल्म (हिंदी) द्वारा पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी पुष्पा 2 ने अपने नाम कर लिया है.
Pushpa: The Rule Box Office Collection: मेट्रो, नॉन मेट्रोज, मास पॉकेट में शानदार प्रदर्शन
तरण आदर्श के मुताबिक पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण पूरे देश में गुरुवार एक तरह से पुष्पा डे था. मेट्रो से नॉन मेट्रोज या मास पॉकेट तक, पूरा देश मानो पुष्पा के रंग में रंग गया था, फिलहाल इसे रोकने वाला कोई नहीं है. पहले दिन के इस शानदार कलेक्शन ने अल्लू अर्जुन की ब्रांड वैल्यू और पुष्पा फ्रेंचाइजी की पॉपुलेरिटी को हिंदी पट्टी के मार्केट में एक बार फिर मजबूत किया है. आपको बता दें कि पुष्पा: द रूल, साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा:द राइज का दूसरा पार्ट है.
Pushpa: The Rule Box Office Collection: पुष्पा: द राइज ने किया था 108.26 करोड़ का कलेक्शन
पुष्पा:द राइज के हिंदी वर्जन ने भारत में 108.26 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन किया था. पुष्पा 2 से पहले जवान ने 65.50 करोड़ रुपए, स्त्री 2 ने 55.40 करोड़ रुपए, पठान ने 55 करोड़ रुपए, एनिमल ने 54.75 करोड़ रुपए, केजीएफ 2 (हिंदी) ने 53.95 करोड़ रुपए, वॉर ने 51.60 करोड़ रुपए और ठग ऑफ हिंदोस्तान ने 50.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. पुष्पा 2 को साउथ के डायरेक्टर सुकुमार ने डायरेक्ट किया है.