Box Office: Pushpa 2 के आगे सभी रिकॉर्ड्स पड़े छोटे, 400 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने को तैयार
Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा:द रूल तेजी से 400 करोड़ रुपए की तरफ बढ़ रही है. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म 1000 करोड़ रुपए से चंद कदम दूर है.
Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा:द रूल बॉक्स ऑफिस में न सिर्फ रिकॉर्डों को ध्वस्त कर रही है बल्कि एक नया इतिहास भी रच रही है. कामकाजी दिनों में भी फिल्म की कमाई पर फर्क नहीं पड़ रहा है और पुष्पा 2 का हिंदी वर्जन तेजी से 400 करोड़ रुपए के क्लब की तरफ बढ़ रही है. वर्ल्डवाइड फिल्म 1000 करोड़ रुपए के क्लब से बस चंद कदम की दूरी पर है. आपको बता दें कि यह फिल्म पांच दिसंबर को रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन सुकुमार ने किया है.
Pushpa 2 Box Office Collection: 375 करोड़ रुपए का किया कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पुष्पा:द रूल ने मंगलवार को 36 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसी के साथ पुष्पा 2 का कुल कलेक्शन 375 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म ने गुरुवार को 72 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 59 करोड़ रुपए, शनिवार को 74 करोड़ रुपए, रविवार को 86 करोड़ रुपए, सोमवार को 48 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म बुधवार यानी सातवें दिन 400 करोड़ रुपए के कलेक्शन को पार कर लेगी. ऐसा यदि होता है तो 400 करोड़ के क्लब में सबसे तेजी से शामिल होने वाली फिल्म बन जाएगी.
Pushpa 2 Box Office Collection: दूसरे वीकेंड में कर सकती है 500 करोड़ रुपए की कमाई
तरण आदर्श के मुताबिक इस शुक्रवार को कोई नई फिल्म रिलीज नहीं होने से उम्मीद है कि पुष्पा 2 का दूसरे वीकेंड पर प्रदर्शन ज़बरदस्त रहेगा, और यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में शानदार एंट्री करेगी. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक पुष्पा 2 छह या सात दिन में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने जा रही है. ये भारत की सातवीं और तेलुगु भाषा की तीसरी फिल्म होगी जो इस क्लब में शामिल होगी. इससे पहले बाहुबली 2 और RRR वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है.
Pushpa 2 Box Office Collection: सभी भाषाओं में किया 645 करोड़ रुपए का कलेक्शन
पु्ष्पा: द रूल ने सभी भाषाओं में मंगलवार तक 645 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. हिंदी के अलावा फिल्म ने मंगलवार को तेलुगु में 12.15 करोड़ रुपए, तमिल में 2.5 करोड़ रुपए, कन्नड़ में 0.4 करोड़ रुपए और मलयालम में 0.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. इसके अलावा फहाद फासिल भी बेहद अहम रोल में हैं. पुष्पा 2: द रूल’ ने चौथे दिन 86 करोड़ रुपये की कमाई की और एक दिन में सबसे ज़्यादा हिंदी ‘कलेक्शन (कमाई)’ का रिकॉर्ड बनाया था.