Adipurush: एडवांस बुकिंग ही नहीं, टिकट की कीमतें भी तोड़ रही है रिकॉर्ड, फैंस जमकर कर रहे हैं जेब ढीली
Adipurush Ticket Prices in Delhi NCR, Mumbai, Kolkata: प्रभास की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हो रही है. इससे पहले फिल्म को एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. जानिए दिल्ली, मुंबई समेत शहरों में कितनी है टिकटों की कीमत.
Adipurush Ticket Prices in Delhi NCR, Mumbai, Kolkata: रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म को एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. गुरुवार सुबह 11 बजे तक एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म के 4,79,811 टिकट बिक चुके हैं. वहीं, कई शहरों में टिकटों के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. फिल्म के क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुकिंग साइट क्रैश कर गई है.
Adipurush Ticket Price in Delhi NCR, Mumbai, Kolkata: दिल्ली एनसीआर में कई शोज हाउसफुल
दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में स्थित पीवीआर डायरेक्टर्स कट एंबीएंस मॉल में शो हाउसफुल चल रहे हैं. यहां पर 3D शो के टिकट की कीमत 1060 रुपए तक है. नई दिल्ली के सिलेक्ट सिटी मॉल में 3D टिकट की कीमत 1080 रुपए तक है. इसके अलावा पीवीआर वेगस ल्यूक्स द्वारका में पहले दिन शो देखने के लिए आपको दो हजार रुपए तक ढीले करने होंगे. नोएडा के पीवीआर गोल्ड, लॉजिक्स सिटी सेंटर में फिल्म देखने के लिए 1650 रुपए देने होंगे.
Adipurush Ticket Price in Delhi NCR, Mumbai, Kolkata: मुंबई में इतनी है टिकट की कीमत
मुंबई में भी आदिपुरुष के टिकट की बात करें तो मेसन पीवीआर लिविंग रूम, ल्यूक्स, जियो वर्ल्ड ड्राइव में आपको एक टिकट के लिए दो हजार रुपए तक चुकाने होंगे. इसके अलावा एट्रिया मॉल के Inox में टिकट की कीमत 1700 रुपए है. बेंगलुरु के कई पीवीआर में एक टिकट की कीमत 1600 रुपए से लेकर 1800 रुपए है. कोलकाता के साउथ सिटी मॉल में 1060 रुपए है. दिल्ली और मुंबई के मुकाबले नोएडा के कई मल्टीप्लेक्स में टिकट सस्ती कीमत में मिल रहे हैं. वेव नोएडा में एक टिकट की कीमत 500 रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Adipurush Ticket Price in Delhi NCR, Mumbai, Kolkata: हैदराबाद में सस्ती टिकट
आदिपुरुष हिंदी के अलावा तेलुगु में भी रिलीज हो रही है. हैदराबाद में फिल्म की टिकट काफी सस्ती है. मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के लिए आपको 295 रुपए चुकाने होंगे. सिनेपॉलिस की बात करें सीसीपीएल मॉल में फिल्म देखने के लिए आपको 325 रुपए देने होंगे. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार के शो के लिए नेशनल चेंस में 2,22,552 टिकट, शनिवार के शो के लिए 1,39,034 और रविवार के शो के लिए 1,18,225 टिकट्स की एडवांस बुकिंग हो गई है.