Adipurush Movie Twitter Review: साल 2023 की मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. पहले दिन एडवांस बुकिंग के जरिए ही चार लाख से अधिक टिकट्स बिक चुके हैं. फिल्म देखने के बाद फैंस और दर्शक सोशल मीडिया पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं. इसमें को फैंस थिएटर्स में नोट उड़ा रहे हैं. इसके अलावा जोर-जोर से तालियां भी बजा रहे हैं. ऐसे में यदि आप भी फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले सोशल मीडिया के रिव्यू जरूर पढ़ लें.

Adipurush Movie Twitter Review: क्रिटिक्स ने दिया ये रिव्यू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक सुमित कादेल ने ट्वीट कर लिखा, ' आदिपुरुष रामायण का उसकी महिमा और पवित्रता के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करती है. डायरेक्टर ओम राउत ने बेहतरीन विजुअल्स दिए हैं (कुछ स्पेशल इफेक्ट्स अजीब लग रहे हैं.)  खासकर ऊंचाई वाले सीन जिन्हें ऑडियन्स से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. लंका दहन, प्रभास के मोनोलॉग और क्लाइमैक्स में युद्ध के सीन पर जमकर तालियां और सीटियां बज रही है. बतौर मर्यादा पुरुषोत्तम राम प्रभास ने बेहतरीन एक्टिंग की है. माता सीता के तौर पर कृति सेनन ने अच्छा काम किया है.'  

Adipurush Movie Twitter Review: फैंस को पसंद नहीं आई ये बात

पूजा सांगवान नाम की एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'हनुमानजी सलाम कर रहे हैं. दशरथ सूर्यवंशम के ठाकुर साहब लग रहे हैं. वीएफएक्स की गलती साफ नजर आ रही है. इंद्रजीत उर्फ मेघनाद टैटू के साथ नजर आ रहे हैं.' हिमांशी मेहरा ने रामायण पर बनी एनिमेटेड वीडियो शेयर कर लिखा, 'ये देखकर दुख होता है कि 500 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने के बावजूद बॉलीवुड मेकर्स हनुमान से जुड़े फैक्ट्स को नहीं ढूंढ सके हैं.'

Adipurush Movie Twitter Review: ओडिशा थिएटर से शेयर किया वीडियो 

सोशल मीडिया पर ओडिशा के थिएटर से एक वीडियो सामने आया है. इसमें भगवान हनुमान की एंट्री पर जनता नोटो की गड्डियां उड़ा रही है. इसके अलाा कुछ फैंस फिल्म के वीएफक्स की तुलना ब्रह्मास्त्र के स्पेशल इफेक्ट्स से कर रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम, सनी सिंह लक्ष्मण, देवदत्त गजानन नागे हनुमान, कृति सेनन सीता और सैफ अली खान रावण के किरदार में हैं. फिल्म का बजट लगभग 600 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.