Pinky Beauty Parlour Trailer: ब्यूटी पार्लर में चेहरा नहीं चमकेगी सोच, 14 अप्रैल को आ रही है पिंकी ब्यूटी पार्लर
Pinky Beauty Parlour: 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में पिंकी ब्यूटी पार्लर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में गोरे-काले के भेदभाव को बेहद हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है.
Pinky Beauty Parlour: समाज में काले और गोरे का भेदभाव कोई नई बात नहीं है. सदियों से चली आ रही है. ऐसे में इस मुद्दे पर चोट करती हुई एक फिल्म पिंकी ब्यूटी पॉर्लर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर आज आ गया है. जिसमें बेहद ही हल्के-फुल्के अंदाज में इस भेदभाव की कमियों को उजागर किया गया है. फिल्म को अक्षय सिंह ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने इस फिल्म में एक मुख्य भूमिका भी निभाई है. पिंकी ब्यूटी पार्लर (Pinky Beauty Parlour) 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली है.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
पिंकी ब्यूटी पार्लर का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. 2 मिनट 36 सेकेंड के इस ट्रेलर में काले-गोरे के भेदभाव, समाज का रंगों को लेकर दोहरा रवैया और इसे जुड़े तमाम कमियों को बेहद चुटीले अंदाज में लेकिन मजबूती के साथ रखने की कोशिश की गई है.
पिंकी ब्यूटी पार्लर की टीम
फिल्म में अक्षय सिंह, सुलगना पाणिग्रही, खुशबू गुप्ता, विश्वनाथ चटर्जी, जोगी मलंग और अभय जोशी हैं. फिल्म का निर्माण अक्षय सिंह और बहनीखा दास ने अपने बैनर Akshikha Entertainment के तहत किया है. फिल्म के सिनेमैटोग्राफर गगनदीप सिंह हैं. संपादक संदीप सिंह बाजेली हैं, संगीतकार जोड़ी अरविंद/लिटन हैं, और लंदन में स्थित चिंटू सार्थक कल्ला भी हैं और संगीत डिवो म्यूजिक लेबल के तहत जारी किया जाएगा, जो भारत में एक प्रमुख स्वतंत्र संगीत वितरक, रिकॉर्ड लेबल और प्रकाशक है.
अवॉर्ड समारोह में फिल्म को किया गया है पसंद
लेखक-निर्देशक-अभिनेता अक्षय सिंह की हिंदी फीचर फिल्म 'पिंकी ब्यूटी पार्लर' को MAMI इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI गोवा), मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल, HAWAII होनोलूलू फिल्म फेस्टिवल, कनाडा ओटावा फिल्म फेस्टिवल, सिएटल फिल्म फेस्टिवल, सिडनी में वेस्टपैक फिल्म फेस्टिवल, SAARC फिल्म फेस्टिवल कोलंबो और मॉस्को फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहा गया है, जिसके बाद ये फिल्म बड़े पर्दे पर 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें