Rajinikanth Birthday: बस कंडक्टर तो कभी ऑफिस बॉय, रजनीकांत को देख सिक्के उछालते थे फैन, ये था लाइफ चेंजिंग मोमेंट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Dec 12, 2022 01:54 PM IST
Happy Birthday Rajinikanth: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म आज ही के दिन 1950 को हुआ था. उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. उन्हें फैंस प्यार से 'थलाइवा' भी कहकर पुकारते हैं. रजनीकांत से जुड़े ऐसे कई किस्से है, जिसमें फैंस का उनके प्रति दीवानगी साफ दिखती है. रजनीकांत जब पर्दे पर आते थे, तो उन्हें देख फैंस खुशी से सिक्के स्क्रीन्स पर फेंकने लगते.एक साथ कई सारे सिक्के स्क्रीन्स पर पड़ने से सिनेमाघर के पर्दे फट जाते थे, जिसके बाद से ही साउथ भारत के थियेटरों में सिक्के ले जाने पर बैन लगा दी गई.
1/8
भाई-बहन में सबसे छोटे हैं रजनीकांत
2/8
कभी ऑफिस बॉय की भी नौकरी की
एक समय में रजनीकांत के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. जिसकी वजह से उन्होंने पहले ऑफिस बॉय की नौकरी की और इसके बाद वो कुली बनकर सामान उठाने लगे. पैसों की दिक्कत की वजह से उन्होंने कारपेंटर का काम भी शुरू किया. काफी मेहनत के बाद BTS में एक बस कंडक्टर की नौकरी मिल गई. रजनीकांत के टिकट बेचने और सीटी मारने की अदा पर यात्री फिदा रहते थे.
TRENDING NOW
3/8
बचपन से था एक्टिंग का जुनून
रजनीकांत बचपन से एक्टिंग सीखना चाहते थे लेकिन परिवार के लोग इसके खिलाफ थे. हालांकि रजनीकांत के अंदर एक्टिंग का कीड़ा उस वक्त जाग चुका था जब वो रामकृष्ण मठ में पढ़ाई के दौरान वेद-पुराण के नाटकों में एक्टिंग करते थे. इसके बाद रजनीकांत ने मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग सीखना शुरू कर दिया. यहां एक नाटक में उन्होंने दुर्योधन का रोल प्ले किया था, जिसे देखकर डायरेक्टर के बालाचंद्रन काफी प्रभावित हुए. रजनीकांत ने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में की हैं, लेकिन एक्टिंग में आने तक का उनका सफर चुनौतियों से भरा था.
4/8
MBBS स्टूडेंट पर आया दिल
बेंगलुरू में जब रजनीकांत बस में कंडक्टर के तौर पर काम किया करते थे, तो उस वक्त उनका दिल एक लड़की पर आ गया. रजनीकांत उसे प्यार से निम्मी बुलाते थे. वो एक MBBS स्टूडेंट थीं. उसी लड़की की वजह से रजनीकांत एक्टिंग में आए. उसने रजनीकांत का बहुत साथ दिया. चेन्नई में एक्टिंग का कोर्स करने के पैसे तक दिए. कोर्स खत्म करने के बाद जब रजनीकांत बेंगलुरू पहुंचे तो लड़की कहीं जा चुकी थी. कहां गई किसी को पता नहीं था.
5/8
पहली नजर में हुआ था प्यार
6/8
ये फिल्म बनी करियर का टर्निंग प्वॉइंट
रजनीकांत (Rajinikanth Films) की किस्मत साल 1978 में चमकी थी. उनकी फिल्म ‘बिल्ला’ सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. ये बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. साल 1982 में उन्हें पहली बार ‘मुंदरू मुगम’ के तमिलनाडु गवर्नमेंट ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया था. इसके बाद फिल्म ‘बाशा’ से वो सुपरस्टार बने थे, जिसे 1995 में रिलीज किया गया था. एक्टर ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने 10 सालों के करियर में 100 से ज्यादा फिल्में की थी.
7/8
कई भाषाओं में किया काम
8/8