Pathan Box Office Collection: शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। 446 करोड़ रुपए की कमाई के साथ फिल्म सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई हैं. वहीं, केजीएफ 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब फिल्म की नजर 500 करोड़ रुपए के जादुई आंकड़े पर है. यदि फिल्म ये कमाई कर लेती है तो ये बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ देगी. पठान अभी अपने तीसरे हफ्ते में एंट्री करने वाली है. हालांकि, पहले हफ्ते ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिए हैं. 

अभी तक इतना हुआ कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पठान ने दूसरे हफ्ते मंगलवार तक 446.20 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने मंगलवार को 7.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. ऐसे में फिल्म के हिंदू वर्जन की कुल कमाई 430 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है. वहीं, तमिल, तेलुगु वर्जन की बात करें तो दूसरे हफ्ते के मंगलवार तक फिल्म ने 15.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अब सवाल उठता है कि आने वाले दिनों में क्या पठान एस.एस.राजामौली की फिल्म बाहुबली के 500 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड तोड़ सकती है? आने वाले हफ्तों में 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन की शहजादा और 24 फरवरी को अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज हो रही है.

पठान के  रिकॉर्ड

  1. पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म (55 करोड़ रुपए).

  2.  नॉन हॉलीडे सबसे बड़ी ओपनिंग.

  3. एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई (68 करोड़ रुपए).

  4. हॉलीडे (गणतंत्र दिवस) पर सबसे अधिक कमाई- 68 करोड़ रुपए.
  5. दूसरे दिन सबसे अधिक कलेक्शन- 68 करोड़ रुपए.
  6. वीकेंड के दिन (शनिवार) सबसे अधिक कलेक्शन- 51.50 करोड़ रुपए.
  7. रविवार के दिन सबसे अधिक कलेक्शन- 62 करोड़ रुपए.
  8. लगातार दो दिन 50 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन.
  9. लगातार तीन दिन 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन.
  10. लगातार चार दिन 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन. 
  11. सबसे कम समय में 100 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म (दो दिन).
  12. तीन दिन में 150 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म.
  13. चार दिन में 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन.
  14. पांच दिन में 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन.
  15. केरल में एक दिन में एक करोड़ रुपए कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म.
  16. असम में एक दिन में एक करोड़ रुपए कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म.
  17. ओडिशा में एक दिन में एक करोड़ रुपए कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म.
  18. बिहार में एक दिन में दो करोड़ रुपए कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म.
  19. मध्य भारत में एक दिन में दो करोड़ रुपए कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म.
  20. पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में एक दिन में चार करोड़ रुपए कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म.
  21. शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म.
  22. विदेश में पहले दिन चार मिलियन डॉलर की कमाई करने वाली पहली फिल्म.
  23. विदेश में एक दिन में पांच मिलियन डॉलर की कमाई करने वाली पहली फिल्म.
  24. विदेश में एक दिन में छह मिलियन डॉलर की कमाई करने वाली पहली फिल्म.
  25.  एक दिन में पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या करिश्मा दोहरा पाएगी जवान और डंकी

साल 2023 शाहरुख खान का कमबैक ईयर है. पठान के बाद इस साल शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज होगी. इस फिल्म को साउथ के डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति अहम रोल में हैं. इसके अलावा क्रिसमस के मौके पर शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी रिलीज होगी. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट तापसी पन्नू हैं. ऐसे में देखना होगा कि शाहरुख खान अपने ही इन रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या नहीं.