Pathaan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की बादशाहत बरकरार, सिर्फ 5 दिन में पठान का कलेक्शन ₹500 करोड़ के पार
Pathaan Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान ने पहले पांच दिन में 500 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है.
Pathaan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) ने रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. करीब 4 साल के लंबे गैप के बाद पड़े पर्दे पर लौटे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक बार फिर से सिनेमाघरों में अपनी बादशाहत कायम की है. फिल्म ने केवल 5 दिन में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. फिल्म ने केवल भारत में ही 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. शाहरुख ने पठान (Pathaan Box Office Collection) के इस धमाकेदार कलेक्शन के साथ बाहुबली, KGF 2, पुष्पा जैसी फिल्मों को धूल चटा दी है.
पांच दिन में कमा लिए इतने करोड़
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) ने बताया कि शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan Box Office Collection) ने सिर्फ पांच दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने 57 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग के साथ अपनी कमाई का सिलसिला शुरू किया था. वीकेंड में पठान देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ सिनेमाघरों तक खींची चली आई. सिर्फ तीन दिन में ही फिल्म ने 150 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया और पहले पांच दिनों में फिल्म ने सिर्फ हिंदी में 280.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में मचाया धमाल
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के चाहनेवाले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी बसते हैं. पठान हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज हुई है. Pathaan के अगर डब वर्जन की भी बात करें तो भारत में फिल्म ने सभी वर्जन में कुल 335 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पांच दिन में 207 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस हिसाब से पहले पांच दिन में फिल्म ने 542 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसी है परफॉरमेंस
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) ने बताया कि पठान में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की परफॉरमेंस बहुत ही जबरदस्त है. एक जासूस के रूप में उनका स्वैग, चार्म और ह्यूमर बहुत ही आकर्षक है, जो उन्हें बाकी लोगों से अलग करता है. शाहरुख एक्शन और इमोशनल- दोनों ही सीन में चमकते हैं. जॉन अब्राहम (John Abhraham) एक बार फिर से धूम का जादू दोहराते हैं और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी अपने पूरे फॉर्म में हैं. सिद्धार्थ आनंद का डायरेक्शन एक्सीलेंट है, उनकी स्टोरीटेलिंग भी शानदार है. फास्ट पेस वाला स्क्रीनप्ले दर्शकों को पूरा टाइम अपने सीट पर बांध के रखता है.