RRR for Oscar: ऑस्कर की रेस में शामिल हुई राजामौली की फिल्म RRR, 15 अलग कैटेगरी में फाइल किया नॉमिनेशन
RRR for Oscar: एस एस राजामौली की फिल्म RRR भी ऑस्कर की रेस में शामिल हो चुकी है. फिल्म भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री तो नहीं है, लेकिन इसने जनरल कैटेगरी में अपना नॉमिनेशन भरा है.
RRR for Oscar: बाहुबली और RRR जैसी बड़े स्केल की फिल्में बनाने के बाद एस एस राजामौली भारत के सबसे चहेते डायरेक्टर्स में शामिल हो चुके हैं. अब उनके चाहने वालों के लिए एक और गुड न्यूज है. राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के दमदार एक्शन वाली फिल्म RRR ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है. फिल्म ने स्वतंत्र रूप से ऑस्कर में अपनी दावेदारी भेजने का फैसला किया है. SS Rajamoui की फिल्म ने 15 विभिन्न कैटेगरी में अपना नामांकन भरा है.
इन कैटेगरी में नॉमिनेटड है RRR
- बेस्ट मोशन पिक्चर
- बेस्ट डायरेक्टर
- बेस्ट एक्टर
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
- बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग
- बेस्ट ओरिजिनल स्कोर
- बेस्ट फिल्म एडिटिंग
- बेस्ट साउंड
- बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
- बेस्ट सिनेमाटोग्राफी
- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
- बेस्ट कास्ट्यूम डिजाइन
- बेस्ट हेयरस्टाइलिंग
- बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स
RRR की तरफ से आया ऑफिशियल बयान
एक बयान में कहा कि हम बहुत खुश हैं कि RRR ने भारतीय सिनेमा को पूरी दुनिया के सामने एक नया माइलस्टोन दर्ज किया. फिल्म ने भाषा और संस्कृति की सभी दीवारों को तोड़ते वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया. हम उन सभी लोगों के आभारी हैं, जिन्होने RRR को पसंद किया.
इसमें आगे कहा गया है कि फिल्म को ऑस्कर अवार्ड्स (The Academy for Oscars) में जनरल कैटेगरी के लिए भेजा गया है. हम दिल की गहराई से चाहते हैं कि यह ऑस्कर जीते.
भारत की ऑफिशियल एंट्री नहीं बन पाई फिल्म
इस साल गुजराती फिल्म "छेल्लो शो" को भारत की ओर से आधिकारिक रूप से 95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए भेजा जाएगा. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) ने इसका ऐलान किया है. फिल्म का अंग्रेजी शीर्षक "लास्ट फिल्म शो" है. पान नलिन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि The Kashmir Files या RRR को ऑस्कर न भेजने के लिए FFI की काफी आलोचना भी हुई है.