Oscar Awards India List: भारतीय सिनेमा के लिए आज के दिन बेहद खास है. सिनेमा जगत के दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक माने जाने वाले 95th The Academy Awards में भारत ने दो ऑस्कर अवार्ड्स हासिल किया. एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR के सॉन्ग Naatu Naatu को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए और भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवार्ड मिला है. आइए जानते हैं इसके पहले किन भारतीय कलाकारों को ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है. 

भानू अथैया (Bhanu Athaiya) - 1983

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत को अपना पहला ऑस्कर अवॉर्ड 1983 में मिला था. 55th Academy Awards में फिल्म गांधी के लिए भानू अथैया (Bhanu Athaiya) को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. भानू ने जॉन मोलो के साथ मिलकर गांधी फिल्म के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था.

सत्यजीत रे (Satyajit Ray) - 1992

भारतीय सिनेमा के सबसे महानतम फिल्मकारों में से एक सत्यजीत रे (Satyajit Ray) को 1992 में Honorary Academy Award मिला था. सत्यजीत रे को मोशन पिक्चर्स की कला में उनके दुर्लभ महारत और उनके गहन मानवीय दृष्टिकोण की पहचान के लिए 64th Academy Awards में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. सत्यजीत के खराब स्वास्थ्य के कारण वो खुद ऑस्कर समारोह में नहीं जा सके थें, जिस कारण उन्हें यह पुरस्कार उनके घर आकर दिया गया था.

रेसुल पूकुट्टी (Resul Pookutty) - 2009

साल 2009 में आई स्लमडॉग मिलियनेयर (Slumdog Millionaire) को पूरे विश्व में खूब सराहा गया था. फिल्म ने 81st Academy Awards में तीन कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. इसमें रेसुल पूकुट्टी (Resul Pookutty) को बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.

गुलजार (Gulzar) - 2009

स्लमडॉग मिलियनेयर (Slumdog Millionaire) के 'जय हो' गीत के लिए गीतकार गुलजार (Gulzar) को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.

ए आर रहमान (A. R. Rahman) - 2009

संगीत की दुनिया में भारत का नाम ऊंचा करने वाले ए आर रहमान को 81st Academy Awards में दो ऑस्कर अवॉर्ड मिले थे. इसमें एक जय हो के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें