एस एस राजामौली के भाई ने दिया ऑस्कर जीतने वाला गाना, बॉलीवुड में भी दे चुके हैं हिट गानें, जानें नाम और दिलचस्प बातें
M.M.Keeravani facts: ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड नाटू-नाटू को मिला है. इस गाने को एम.एम. कीरावनी ने कंपोज किया है. जानिए एम.एम.कीरावनी की लाइफ से जुड़ी अहम बातें.
M.M.Keeravani facts: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स भारतीय सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ. फिल्म आर.आर.आर के गाने नाटू, नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड दिया गया. इससे पहले इस गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिल चुका है. नाटू, नाटू गाने को एम.एम. कीरावनी ने कंपोज किया है. वहीं, इसे गीतकार चंद्रबोस ने लिखा है. दोनों ने स्टेज पर ये अवॉर्ड लिया. एम.एम.कीरावनी ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं. आरआरआर से पहले वह बाहुबली, बाहुबली 2 के गानों को कंपोज कर चुके हैं.
विरासत में मिला संगीत
एम.एम.कीरावनी ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद अपनी स्पीच में कहा कि वह कारपेंटर को सुनते हुए बड़े हुए हैं. एम.एम.कीरावनी का जन्म 4 जुलाई, 1961 में आंध्र प्रदेश के कोव्वूर में हुआ था. उनका पूरा नाम कोदुरी मरकतमणि कीरावनी है. कीरावनी को संगीत विरासत में मिला था. उनके पिता कोदुरी शिवा शक्ति दत्ता गीतकार और स्क्रीन प्ले रायटर हैं. चार साल की उम्र से वह वायलिन बजाना सीखना शुरू कर दिया. साल 1990 में उन्होंने तेलुगु फिल्म 'कल्कि' से बतौर म्यूजिक डायरेक्टर डेब्यू किया था.
दिए हैं कई यादगार बॉलीवुड गाने
एम.एम.कीरावनी ने तेलुगु, तमिल और मलायलम के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में यादगार गाने दिए हैं.साल 1995 में महेश भट्ट की फिल्म क्रिमिनल से उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म का गाना 'तुम मिले, दिल खिले' काफी पॉपुलर हुआ था. इसके बाद उन्होंने साल 1997 में आई फिल्म जख्म के गाने कंपोज किए थे. साल 2001 में आई फिल्म सुर में भी उन्होंने धुन दी थी. इस फिल्म का गाना 'आ भी जा' काफी पॉपुलर हुआ था. कीरावनी ने साल 2003 में आई फिल्म जिस्म का म्यूजिक कंपोज किया. फिल्म का गाना जादू है नशा है आज भी गुनगुनाया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एस.एस.राजामौली के हैं भाई
पर्सनल लाइफ की बात करें तो एम.एम.कीरावनी आर.आर.आर के डायरेक्टर एस.एस.राजामौली के भी कजिन हैं. कीरावनी की वाइफ एम.एम श्रीवल्ली बाहुबली 2 की लाइन प्रोड्यूसर थीं. वहीं, कीरावनी के बेटे काल भैरव भी बहुत बड़े सिंगर है. नाटू-नाटू गाना काल भैरव ने राहुल सिप्लीगंज के साथ मिलकर गाया था. वह बाहुबली 2 के कई गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं. एम.एम.कीरावनी के छोटे बेटे श्री सिम्हा ने साल 2019 में फिल्म Mathu Vadalara से बतौर एक्टर डेब्यू किया था.