Oppenheimer vs Barbie: बस 2 दिन और. 21 जुलाई की तारीख सिनेमा लवर्स के लिए बहुत ही खास है. बड़े पर्दे पर इस साल की सबसे बड़ी जंग देखने को मिलने वाली है, जब हॉलीवुड के सबसे पॉपुलर डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer) और ग्रेटा गेरविग (Greta Gerwig) की फिल्म बार्बी (Barbie) एक साथ रिलीज होने वाली हैं. दोनों ही फिल्में काफी बड़ी हैं और अपना एक खास ऑडिएंस बेस रखती हैं. रिलीज के बहुत पहले से ही दोनों फिल्म के फैंस के बीच में इसे लेकर काफी क्रेज बना हुआ है, जो कि इनकी एडवांस बुकिंग में भी देखी जा सकती है. अब इन दोनों में बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मारेगी ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा, लेकिन भारत में एडवांस बुकिंग के मामले में तो दोनों फिल्मों से एक काफी आगे निकलती नजर आ रही है.

क्या है एडवांस बुकिंग का हाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी फ्राइडे को रिलीज हो रही  Oppenheimer और Barbie दोनों ने एडवांस बुकिंग में जबदस्त परफॉर्म किया है. BookMyShow ने बताया कि अभी तक Oppenheimer ने 3 लाख टिकट बेच डाले हैं, जबकि Barbie के भी 54000 से अधिक टिकटों की एडवांस बुकिंग की है. मजेदार है कि 8 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्होंने दोनों फिल्मों की बुकिंग कर रखी है.

सितारों की टक्कर

क्रिस्टोफर नोलन हॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशकों में से एक माने जाते हैं, जो इसके पहले बैटमैन डार्क नाइट सीरीज से लेकर इंसेप्शन और डंक्रिक जैसी फिल्मों को बना चुके हैं. उनका अपना खुद का एक बहुत बड़ा फैन बेस है. इसके अलावा फिल्म में Cillian Murphy, Robert Downey Jr, Florence Pugh और Emily Blunt जैसे सितारे हैं. 

वहीं, ग्रेटा गेरविग की बार्बी में भी Margot Robbie और Ryan Gosling हैं. बड़े पर्दे पर इन दोनों फिल्मों को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. फैंस ने इन दोनों फिल्मों की टक्कर को Barbenheimer टर्म दिया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें