OppenHeimer, Barbie, Box Office Collection: शुक्रवार को हॉलीवुड फिल्म Oppenheimer और बार्बी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. दोनों ही फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म को एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसकी झलक बॉक्स ऑफिस की कमाई में भी साफ नजर आ रही है. ओपनहाइमर फिल्म साल 2023 में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है. 

OppenHeimer, Barbie, Box Office Collection: ओपनहाइमर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक क्रिस्टोफर नोलन की कमबैक फिल्म ओपनहाइमर ने पहले दिन 13.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. क्रिस्टोफर नोलन साल 2020 की बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म भौतिक वैज्ञानिक जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर ओपनहाइमर की जिंदगी पर आधारित है. ओपनहाइमर को लेकर इससे पहले ट्रेड एनालिस्ट ने अनुमान लगाया था कि फिल्म पहले दिन 12 करोड़ से 16 करोड़ रुपए के बीच कलेक्शन कर सकती है.

OppenHeimer, Barbie, Box Office Collection: बार्बी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ओपनहाइमर के साथ ग्रेटा गर्विग की फिल्म 'बार्बी'भी रिलीज हुई है. ओपनहाइमर के मुकाबले फिल्म की कमाई काफी कम हुई है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक बार्बी ने पहले दिन 4.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि फिल्म पांच से सात करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. ऐसे में फिल्म ने उम्मीदों से कम कमाई की है. बार्बी और केन डॉल पर 43 से भी ज्यादा फिल्में और सीरीज आ चुकी हैं. फिल्म केवल अंग्रेजी भाषा में रिलीज हुई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

साल 2023 में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड फास्ट X का था. फास्ट X ने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसके बाद टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल के पार्ट 7 ने पहले दिन सबसे अधिक कलेक्शन किया है. मिशन इम्पॉसिबल 7 ने पहले दिन 12.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.