OMG 2 Akshay Kumar Film Trailer Released: तमाम विवादों के बाद अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ओह माय गॉड 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अक्षय कुमार भगवान शिव के गण की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस बार वह पंकज त्रिपाठी के किरदार की मदद कर रहे हैं, जिनके बेटे ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान देने की कोशिश की है. ओह माय गॉड 2 में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम, पवन मल्होत्रा और अरुण गोविल भी अहम रोल में हैं. फिल्म स्वंतत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का क्लैश सनी देओल की फिल्म गदर से होगा.

OMG 2 Akshay Kumar Film Trailer Released: शिवगण बनकर करेंगे मदद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3.20 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत में भगवान शिव अपने वाहन नंदी से कहते हैं कि, 'नंदी मेरे भक्त पर बहुत बड़ी विपदा आने वाली है. मेरे शिव गण में से किसी ऐसे को ले जाओ जो उसकी रक्षा कर सके.' इसके बाद कोर्ट रूम का सीन आता है, जिसमें पंकज त्रिपाठी का किरदार कांति शरण मुदगल केस लड़ रहा है. कांति शरण मुदगल अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं तभी उनके बेटे का एक वीडियो वायरल हो जाता है, जिससे उनकी जिंदगी बदल जाती है. इसके बाद कांति शरण मुदगल का बेटा आत्महत्या की कोशिश करता है.     

शुरू करो स्वागत की तैयारी…

११ अगस्त को आ रहे हैं डमरूधारी 🙏#OMG2Trailer out now: https://t.co/RdG70ZkCNX

Watch #OMG2 in theatres on August 11.

 

OMG 2 Trailer Update: अक्षय कुमार ने किया ये ट्वीट

अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर ट्वीट कर लिखा, 'शुरू करो स्वागत की तैयारी, 11 अगस्त को आ रहे हैं डमरूधारी.' आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर पहले दो अगस्त को रिलीज होने वाला था. हालांकि, आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत के बाद इसे एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'नितिन देसाई के निधन के शोक में हम OMG 2 का ट्रेलर आज रिलीज नहीं कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर अब कल तीन अगस्त के दिन रिलीज होगा.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

OMG 2 साल 2012 में आई फिल्म OMG का सीक्वल है. ये फिल्म सुपरहिट रही थी. फिल्म में अक्षय कुमार भगवान कृष्ण की भूमिका में थे. वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल भी अहम रोल में थे. 60 करोड़ रुपए के बजट से बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 193 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.