OTT लवर्स की हो गई पार्टी! दिल्ली क्राइम, कोटा फैक्ट्री से मिसमैच्ड तक, इन पॉपुलर वेब सीरीज का आ रहा है तीसरा सीजन
Netflix New Web Series: अपने दर्शकों को एक साथ कई सारी गुड न्यूज देते हुए नेटफ्लिक्स ने अपने पॉपुलर वेब शो के तीसरे सीजन का ऐलान कर दिया है.
Netflix New Web Series: वेब सीरीज और ओटीटी लवर्स के लिए गुड न्यूज है. पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने दर्शकों के लिए एक साथ कई सारे पॉपुलर शोज़ के सीजन 3 का ऐलान कर दिया है. इसमें 'दिल्ली क्राइम', 'मिसमैच्ड', 'कोटा फैक्ट्री', "फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स" और "शी" शामिल हैं. नेटफ्लिक्स ने अपने सारे सोशल मीडिया हैंडल से इस बात का ऐलान किया है.
It's time to spill and refill your coffee because our favourites are coming back for another season!
— Netflix India (@NetflixIndia) March 14, 2023
A whole lot of twists, crime, drama and shway shway is coming our way 🥳 pic.twitter.com/DrEV6uLIcO
दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)
शेफाली शाह (Shefali Shah) की मुख्य भूमिका वाला शो 'दिल्ली क्राइम' (Delhi Crime) दिल्ली पुलिस के हाई प्रोफाइल केस इन्वेस्टिगेशन के आस-पास घूमती है. शो के पहले दो सीजन रियल और काल्पनिक कहानियों पर आधारित रही है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
मिसमैच्ड (Mismatched)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
संध्या मेनन के 2017 के उपन्यास "व्हेन डिंपल मेट ऋषि" पर आधारित, "मिसमैच्ड" में प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) और रोहित सर्राफ (Rohit Saraf) मुख्य भूमिका में है. सीरीज में ऋषि एक रोमाटिंक लड़के के किरदार में है, जो डेटिंग के ट्रेडिशनल तरीको में यकीन रखता है और डिंपल एक गेमर है.
कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)
राघव सुब्बू द्वारा निर्देशित "कोटा फैक्ट्री" (Kota Factory), एक युवा छात्र वैभव के बारे में है, जो कोटा के लीडिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में से एक माहेश्वरी में पढ़ने के सपने के साथ आता है. कोटा आकर वैभव दोस्ती, टीचर के साथ रिश्ते के बीच खुद एडजस्ट करते हुए IIT तक जाने की कोशिश करता है. इसमें जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, एहसास चन्ना, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंह मुख्य भूमिका में हैं.
फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स (Fabulous Lives of Bollywood Wives)
"फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स" (Fabulous Lives of Bollywood Wives) चार 'बॉलीवुड पत्नियों' - महीप कपूर (संजय कपूर की पत्नी), भावना पांडे (चंकी पांडे की पत्नी), सीमा खान (सोहेल खान की पत्नी) और नीलम कोठारी (समीर की पत्नी) की कहानी है. जिसे धर्मा प्रोडेक्शन के करण जौहर (Karan Johar) ने अपने डिजिटल लेबल धर्माटिक एंटरटेनमेंट के साथ प्रोड्यूस किया है.
शी (She)
फिल्ममेकर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) द्वारा लिखित और निर्मित 'शी' (SHE) में अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) मुख्य भूमिका मे हैं, जिन्होंने एक अंडरकवर मुंबई कांस्टेबल का किरदार निभाया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:08 PM IST