Oscar Awards 2023: नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, राम चरण ने कहा- 'ये गाना अब हमारा नहीं'
RRR Natu-Natu Oscar Awards 2023 Reactions: फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर में अपना परचम लहराया है. पीएम मोदी ने आर आर आर की टीम को बधाई दी है. इसके अलावा आरआरआर के लीड एक्टर राम चरण ने भी नाटू नाटू के ऑस्कर जीतने पर अपना रिएक्शन दिया है.
Natu-Natu Oscar winning PM Modi, Ram Charan celebs reactions: आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ह कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड्स मिला है. इसके बाद सिनेमा, राजनीति से लेकर खेल जगत की हस्तियां बधाई दे रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आर.आर.आर की टीम को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले कई साल तक नाटू-नाटू गाने को याद किया जाएगा. नाटू-नाटू के अलावा गुनीत मोंगा की द एलिफेंट व्हिस्पर को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. पीएम मोदी ने गुनीत मोंगा को बधाई दी है.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
आर.आर.आर की टीम को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'नाटू नाटू की लोकप्रियता वैश्विक है. यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा. एम.एम. कीरावनी और चंद्र बोस और पूरी टीम को इस सम्मान के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.' वहीं, द एलिफेंट व्हिस्पर की टीम को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'इस सम्मान के लिए द एलिफेंट व्हिस्पर की पूरी टीम को बधाई. फिल्म ने समावेशी विकास और पर्यावरण के साथ सद्भाव के साथ रहने पर प्रकाश डाला है.'
राम चरण ने कही ये बात
आर.आर.आर में अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाने वाले एक्टर राम चरण ने कहा, 'आर आर आर की टीम हमारे डायरेक्टर एस.एस.राजामौली एम.एम.कीरावनी, चंद्रबोस, सिंगर राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव, कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित और उन सभी लोगों को बधाई, जिन्होंने इस गाने को जीवन दिया. नाटू-नाटू अब एक वैश्विक घटना बन गई है. ये प्रमाण है कि अच्छा गाना, अच्छी कहानी भाषाओं और सीमाओं को पार कर देती है. ये अब हमारा गाना नहीं है. नाटू-नाटू उन सभी लोगों का है जिन्होंने इसे स्वीकार किया.'
सीएम केजरीवाल, राजनाथ सिंह ने दी बधाई
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी बधाई देते हुए लिखा, 'भारतीय फ़िल्म जगत के साथ पूरे देश के लिए ये गर्व का पल है. अपने शानदार गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर RRR फ़िल्म की पूरी टीम को बधाई.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आरआरआर की टीम को बधाई देते हुए लिखा, 'प्रसिद्ध गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. ये ग्लोबल स्टेज पर भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ा पल है. एम.एम.कीरावनी, डायरेक्टर एस.एस.राजामौली और पूरी आरआरआर टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई.