Miss Universe Pageant 2023: इस साल 72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (Miss Universe 2023) 18 नवंबर 2023 को सैन साल्वाडोर, अल साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में आयोजित की जाएगी. इस बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 23 साल की श्वेता शारदा 19 नवंबर, 2023 को भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. श्वेता शारदा एक प्रतिभाशाली मॉडल, डांसर और कोरियोग्राफर हैं. वे इस प्रतियोगिता में भारत को रिप्रेजेंट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आज हम आपको मिस यूनिवर्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली श्वेता शारदा के बारे में बताएंगे कि वे कौन हैं और कैसे उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी श्वेता

श्वेता शारदा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं. मिस दिवा यूनिवर्स 2022 का ताज पहनने वाली श्वेता अब साल के अंत में नवंबर में अल साल्वाडोर में आयोजित होने वाली 72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इसके अलावा सोनल कुकरेजा मिस सुपरनैशनल 2023 के 12वें एडिशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

16 साल में छोड़ा घर

श्वेता शारदा पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. श्वेता शारदा जब 16 साल की थी जब वह अपना शहर छोड़कर सपनों की नगरी मुंबई आ गई थी. उनका पालन पोषण उनकी मां ने किया है. श्वेता शारदा एक मॉडल, डांसर, कोरियोग्राफर और ब्यूटी पेजेंट होल्डर हैं. फेमिना ब्यूटी पेजेंट्स के अनुसार, श्वेता ने CBSE बोर्ड के तहत अपनी पढ़ाई पूरी की और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से आगे की पढ़ाई कर रही हैं.

डांस-रियलिटी शो का रहीं हिस्सा

अपने करियर की शुरुआती उम्र में श्वेता ने कई डांस-रियलिटी शो में हिस्सा लिया. श्वेता ने डांस इंडिया डांस सीजन 6, डांस दीवाने के पहले सीजन और डांस प्लस 6 में भी भाग लिया. श्वेता शारदा ने झलक दिखला जा सीजन 10 में कोरियोग्राफर के रूप में भी काम किया है. श्वेता ने म्यूजिक वीडियो "मस्त आंखें" में लोकप्रिय अभिनेता और डांसर शांतनु माहेश्वरी के साथ स्क्रीन स्पेस भी साझा किया है. 

मिस दिवा 2023 का खिताब जीता

अगस्त 2023 में, शारदा को मिस दिवा 2023 (Miss Diva 2023) प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया. मिस दिवा का ब्यूटी कॉन्टेस्ट 27 अगस्त, 2023 को आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता की जूरी मेंबर में 2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू भी शामिल थी. 

Miss Universe 2023 का सेलेक्शन प्रोसेस

मिस यूनिवर्स के सेलेक्शन के लिए कॉम्पीटीशन में हिस्सा ले रही पार्टीसिपेंट्स को इस बार अलग-अलग लेवल से गुजरना होगा. इसमें पर्सनल स्टेटमेंट, इंटरव्यू, इवनिंग गाउन्स और स्विमवीयर में प्रेजेंटेशन शामिल हैं. 18 नवंबर को होने वाले इस मोस्ट अवेटेड कंपीटीशन को जेनी माई जेनकिंस और मारिया मेननोस और फॉर्मर मिस यूनिवर्स ओलिविया कुल्पो होस्ट करेंगे. 12 बार के फेमस ग्रैमी विनर जॉन लीजेंड अपने म्यूजिक से महफिल में चार चांद लगाएंगे.