Liger movie Review Out: तेलुगु सपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) और एक्सट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर फिल्म लाइगर (Liger) आज यानी 25 अगस्त (Liger Film Release date) देशभर में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को मेकर्स ने हिंदी, तेलुग समेत 5 भाषाओं में रिलीज किया है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच भारी क्रेज है. इसको लेकर कई क्रिटिक्स ने भी अपनी राय दी है, जिन्हें उम्मीद है कि विजय देवरकोंडा ने जिस तरह से तेलुगु फिल्मों में एक्टिंग से फैंस के बीच छाप छोड़ रखी है, वो अच्छा परफॉर्म करेगी. आइए जानते हैं बाकि क्रिटिक्स का क्या कहना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओवरसीस सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू (Umair Sandhu) जो कि फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने शख्स हैं उन्होंने इस फिल्म को सेंसर रूम में देखने के बाद इसका रिव्यू साझा किया है. इस रिव्यू में उन्होंने इसे सीटीमार फिल्म बताया. उमैर संधू ने ट्वीट कर लिखा, 'लाइगर एक सीटीमार मार एंटरटेनर फिल्म है. विजय देवरकोंडा वन मैन आर्मी हैं. उन्होंने पूरा शो ही चुरा लिया. टैरेफिक एक्शन, स्टंट्स और डायरेक्शन. राम्या कृष्णन एक सरप्राइज पैकेज हैं. फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले औसत है.' यहां देखें फिल्म लाइगर का पहला रिव्यू.

लाइगर के सक्सेसफुल होने के कई हैं कारण

अक्षय राठी का कहना है कि,'फिल्म की सक्सेस के पीछ इसके मेकर्स को पूरा क्रेडिट जाता है. करण जौहर के रूप में एक शानदार निर्माता, पुरी जगन्नाथ के रूप में एक दमदार निर्देशक. वहीं फिल्म में म्यूजिक देने वाले म्यूजिक और आइकन माइक टायसन ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है.'

जोरो-शोरो से हुआ लाइगर का प्रचार

फिल्म निर्माता और ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहार के मुताबिक, करण जौहार की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस अपनी फिल्म का प्रमोशन काफी अच्छे से करती है. उनका कहना है कि धर्मा प्रोडक्शन फिल्म के प्रमोशन में पूरी जान लगा रहा है. फिल्म का प्रमोशन पूरी टीम देश के कोने-कोने में कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच दिखी दीवानगी ही बताती है कि फिल्म कितनी शानदार होने वाली है.

आंध्र-तेलंगाना से लाइगर की तगड़ी हुई एडवांस बुकिंग 

चेन्नई के सबसे पॉपुलर थिएटरों 'वेट्री थिएटर' के मैनेजमेंट को देखने वाले राकेश गौथमन का कहना है कि, 'इस एक्शन फिल्म की आंध्र-तेलंगाना में काफी एडवांस बुकिंग है. यही चीज इस फिल्म को अच्छी और एक्साइटेड बनाती है.' उनका कहना है कि, 'हमें उम्मीद थी कि इसे अच्छी ओपनिंग मिलेगी, पर तेलुगु और तमिल वर्जन में एडवांस बुकिंग खराब है. मैंने सुना है कि आंध्र और तेलंगाना में एडवांस बुकिंग बहुत अच्छी है.'

बॉक्सिंग गेम पर आधारित है विजय देवरकोंडा की लाइगर

अर्जुन रेड्डी फेम विजय देवरकोंडा की ये फिल्म एक बॉक्सिंग पर आधारित फिल्म है. जिसमें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा राम्या कृष्णन भी एक अहम रोल में हैं. फिल्म में रोनित रॉय, मकरंद देशपांडे और डब्ल्यू डबल्यू ई के बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन भी एक अहम रोल करते दिखेंगे. फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाथ हैं जो महेश बाबू स्टारर फिल्म पोकिरी और जूनियर एनटीआर की टेंपर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं.