Lal Salaam: रजनीकांत की नई फिल्म 'लाल सलाम' का पोस्टर हुआ रिलीज, बेटी ऐश्वर्या के निर्देशन में बन रही फिल्म
Lal Salaam: रजनीकांत की अगली फिल्म 'लाल सलाम' का पोस्टर रिलीज हो गया है. लाइका प्रोडक्शन्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया है.
Lal Salaam: रजनीकांत की नई फिल्म 'लाल सलाम' का पोस्टर हुआ रिलीज, बेटी ऐश्वर्या के निर्देशन में बन रही फिल्म
Lal Salaam: रजनीकांत की नई फिल्म 'लाल सलाम' का पोस्टर हुआ रिलीज, बेटी ऐश्वर्या के निर्देशन में बन रही फिल्म
Lal Salaam: रजनीकांत की अगली फिल्म 'लाल सलाम' का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का निर्देशन उनकी बड़ी बेटी ऐश्वर्या करेंगी. इस फिल्म में रजनीकांत कैमियो रोल में नजर आएंगे.लाइका प्रोडक्शन्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया है. इस फिल्म में मशहूर निर्देशक ए आर रहमान संगीत देंगे. इस फिल्म का पोस्टर देखकर लग रहा है कि फिल्म फिल्म की कहानी क्रिकेट के इर्द गिर्द घूमेगी.
#LalSalaam 🫡 to everyone out there!
— Lyca Productions (@LycaProductions) November 5, 2022
We are extremely delighted to announce our next project, with the one & only Superstar 🌟 @rajinikanth in a special appearance!
Directed by @ash_rajinikanth 🎬
Starring @TheVishnuVishal & @vikranth_offl in the leads 🏏
Music by @arrahman 🎶 pic.twitter.com/aYlxiXHodZ
फिल्म का दो पोस्टर हुआ रिलीज
लायका प्रोडक्शन्स ने फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए हैं. एक पोस्टर तमिल और एक इंग्लिश में है. ट्विटर पर इस प्रोजेक्ट का एलान करते हुए लिखा गया, “हमें सुपरस्टार रजनीकांत के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट का एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है. वो इस फिल्म में स्पेशल अपियरेंस देंगे.” फिल्म के पोस्टर में फिल्म का नाम लाल रंग से ही लिखा गया है. एक हेलमेट दिखाई दे रहा है, जिसमें आग लगी हुई है. इसके अलावा पोस्टर में क्रिकेट बैट, हाथ में पहनने वाले ग्लव्स और बॉल भी नज़र आ रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रजनीकांत के बेटी कर रही निर्देशन
लाल सलाम का निर्देशन रजनीकांत के बेटी ही कर रही हैं. इसके अलावा स्क्रीनप्ले भी उन्होंने ही लिखा है. फिल्म में अभिनेता विष्णु विशाल और विक्रांत संतोष मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे.
04:43 PM IST