Jailer Box Office Collection Day 1: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की है. फिल्म खासकर सुपरस्टार रजनीकांत के क्रेज के कारण साउथ में फिल्म के शोज हाउसफुल चल रहे हैं. इसकी झलक बॉक्स ऑफिस कमाई में भी साफ देखी जा सकती है. इससे पहले एडवांस बुकिंग में फिल्म के बंपर टिकट्स की बुकिंग हुई थी. वहीं, कई ऑफिस में फिल्म की रिलीज के अवसर पर छुट्टी दे दी गई थी. 

Jailer Box Office Collection Day 1: पहले दिन 40 से 42 करोड़ रुपए की कमाई 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर जेलर को एतिहासिक शुरुआत मिली है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ से 42 करोड़ रुपए नेट कमाई की है. वहीं, 48 करोड़ रुपए से 50 करोड़ रुपए ग्रॉस कमाई हुई है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक थलाइवा रजनीकांत का स्टारडम की आज पूरी झलक देखने को मिल रही है. फिल्म में रजनीकांत के अलावा राम्या कृष्णनन और तमन्ना भाटिया अहम रोल में हैं.  

Jailer Box Office Collection Day 1: एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स 

जेलर को एडवांस बुकिंग में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट ने पहले दिन 40 से 45 करोड़ रुपए की कमाई का अनुमान लगाया था. ऐसे में फिल्म की उम्मीद के मुताबिक ही कमाई हुई है. सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म चार दिन में 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. तमिलनाडु में केवल वीकंड के लिए 30 करोड़ रुपए से अधिक के टिकट की बिक्री हो गई है. कर्नाटक में रिकॉर्ड प्री सेल हो रही है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

भारत के अलावा अमेरिका में भी जेलर को लेकर जबरदस्त क्रेज है. अमेरिका में पहले दिन का बिजनेस एक मिलियन डॉलर से पार जा रहा. फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए है. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु में रिलीज हुई है. कई कंपनी अपने कर्मचारीयों को जेलर के फ्री टिकट दे रही है.