India Lockdown Teaser: निर्देशक मधुर भंडारकर की बहुचर्चित फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म कोरोना वायरस के कारण इंडिया पर लगे लॉकडाउन पर आधारित है. मधुर भंडारकर ने टीजर शेयर करते हुए लिखा कि वो ट्रेजडी जिसे आप जानते हैं लेकिन वो कहानियां जिन्हें आप नहीं. फिल्म 2 दिसंबर को जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सच्ची घटनाओं से प्रेरित होगी फिल्म? फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होगी. जिसमें लॉकडाउन में लोगों को होने वाली परेशानियों को दिखाया गया है. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लॉकडाउन में मुंबई और आसपास इलाकों में शूट किया गया है. जिसमें देश में महामारी के कारण लोगों के  संघर्ष करने वालों की कहानी को बताया गया है. मधुर भंडारकर के साथ मिलकर कर इस फिल्म का निर्माण डॉ. जयंतीलाल गड़ा के स्टूडियो पेन स्टूडियो ने साथ मिलकर किया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

टीजर की शुरुआत टीजर की शुरुआत एक अनाउंसमेंट से होती है . जिसमें कहा जाता है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश को 21 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों की फुटेज को दिखा गया है. जिसमें सोसाइटी में मेड की एंट्री से वे परेशान हो जाती हैं कि उनका घर कैसे चलेगा. वहीं श्वेता बासु कहती हैं कि ये कैसी बीमारी है जो छूने से फैलती है. प्रतीक बब्बर को एक माइग्रेट वर्कर के रूप में दिखाया गया है जो घर वापिस लौटने के लिए पैदल यात्रा करते हैं. टीजर में उनका दुख, परिवार और उस दौरान आई मुश्किलें नजर आ रही हैं. वहीं एक नौकरानी को भी दिखाया जा रहा है जिसका काम कोरोना छीन लेता है. 4 लोगों के इर्द गिर्द होगी फिल्म की कहानी इस फिल्म में श्वेता बसु प्रसाद ने मेहरुन्निसा, अहाना कुमरा ने मून एलवीज, प्रतीक बब्बर ने माधव, सई ताम्हणकर ने फूलमती और प्रकाश बेलावाड़ी ने एम नागेश्वर राव के नाम का किरदार निभाया है. फिल्म 4 लोगों की व्यक्तिगत कहानियों के इर्द गिर्द ही घूमती दिखेगी.