Hema Malini Birthday Special: एक्ट्रेस हेमा मालिनी का आज जन्मदिन है. वह एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं जिनकी गिनती सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस में होती है. बॉलीवुड के साथ-साथ एक्ट्रेस ने राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं. हेमा मालिनी लंबे समय से भारतीय संसद की सदस्य हैं और अभी मथुरा से सांसद हैं. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में की है. लेकिन एक समय ऐसा भी था कि जब उन्हें सिर्फ रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. मां के सपने की वजह से बनीं ड्रीम गर्ल 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु में अम्मानकुंडी में हेमा मालिनी का जन्म हुआ. उनका पूरा नाम हेमा मालिनी चक्रवर्ती है. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चेन्नई में आंध्र महिला सभा से की. इसके बाद वह पढ़ाई के लिए दिल्ली आई और यहां तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दाखिला लिया. उनकी मां का सपना था कि वह क्लासिकल डांसर और एक्ट्रेस बने. इसके लिए मां ने बिटिया पर खूब मेहनत भी की. दुबलेपन की वजह से कई बार हुई रिजेक्ट हेमा मालिनी एक समय में कई रिजेक्शन झेले थे. शुरुआती दौर में उन्हें पतला दुबला कहकर रिजेक्ट कर दिया जाता था. करियर में 4-5 साल काफी स्ट्रगल किया. हेमा ने तमिल फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. पहली फिल्म मिलने तक का उनका सफर कई उतार-चढ़ाव से भरा था. कई छोटे तमिल फिल्मों में काम करने और कुछ फिल्मों में रिजेक्शन मिलने के 4 साल बाद हेमा ने राज कपूर की फिल्म सपनो के सौदागर से डेब्यू किया. हेमा मालिनी ने राज कपूर के साथ फिल्म 'सपनों का सौदागर' से हिंदी फिल्मों में एंट्री की थी. राज कपूर ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और सपनों के सौदागर फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू का मौका दिया। इस एक मौके के बाद उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा. ऐसे मिला ‘ड्रीम गर्ल’ का टैग हेमा मालिनी को ‘ड्रीम गर्ल’ भी कहा जाता है. 14 जनवरी 1977 में रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में उन्होंने बेहतरीन रोल निभाया था. इसी फिल्म से उन्होंने ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से पहचान मिली और उनका नाम ‘ड्रीम गर्ल’ भी काफी लोकप्रिय हुआ. हेमा मालिनी ने जब राजनीति ने आजमाया हाथ हेमा मालिनी ने राजनीति में 2004 में कदम रखा. साल 2004 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और वह राज्यसभा तक भी पहुंची. इसके अलावा वह दो बार लोकसभा सांसद भी चुन जा चुकी हैं. वह मधुरा सीट से मौजूदा समय में भी सांसद हैं. जानें लव लाइफ हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात एक फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई थी. दोनों ने साल 1980 में शादी रचाई थी. धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और हिंदू मैरिज एक्ट के मुताबिक पहली पत्नी के रहते पुरुष दूसरी किसी महिला संग शादी नहीं कर सकता है. हेमा मालिनी के प्यार में दीवाने धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूला था ताकि वह दूसरी शादी कर सकें. पद्मश्री से सम्मानित हेमा मालिनी के करियर को देखते हुए उन्हें कई बड़े अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है. साल 1973 में उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा गया था.