मेगास्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म गॉडफादर (GodFather) सिनेमाघरों में छाई हुई है. भरपूर पॉलिटिकल ड्रामा और एक्शन वाली यह फिल्म दशहरे के दिन यानी 5 अक्टूबर को रिलीज हुई है. पहले दिन फिल्म की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 38 करोड़ रुपए के पार रही है. चिरंजीवी के फैंस उनके जबरदस्त स्टाइल और अग्रेसिव रोल को खूब पसंद कर रहे हैं. इसी दिन नागार्जुन की फिल्म द घोस्ट भी रिलीज हुई है, लेकिन कलेक्शन के लिहाज से फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. 

मलायलम फिल्म का रिमेक है गॉडफादर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म में उनके साथ सलमान खान भी एक्शन करते नजर आए हैं. फिल्म गॉडफादर का निर्देशन मोहन राजा ने किया है. चिरंजीवी, सलमान खान के अलावा पावरफुल किरदार में नयनतारा भी नजर आई हैं. बता दें कि यह फिल्म 2019 में मलायलम भाषा में आई मोहनलाल की फिल्म लुसिफर का रिमेक है. चिरंजीवी इससे पहले फिल्म आचार्य में दिखे थे. आचार्य में उन्के बेटे रामचरण भी उनके साथ मुख्य किरदार में नजर आए थे. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी.

ओपनिंग डे पर गॉडफादर ने गाड़े झंडे

गॉडफादर के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 38 करोड़ रुपए की कमाई की. भारत में कमाई का आंकड़ा 19 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया. चुंकि PS1, विक्रम वेधा और नागार्जुन की द घोस्ट भी थिएटर में लगी हुई हैं, जिसका असर गॉडफादर के कलेक्शन पर भी नजर आ रही है. हालांकि, कई सारी फिल्मों के बावजूद PS1 के बाद अगर किसी फिल्म का कलेक्शन अच्छा है तो वह गॉडफादर का ही है.

नागार्जुन की द घोस्ट का हाल खस्ता

देश में गॉडफादर के कुल कलेक्शन के आंकड़े में तेलुगु वर्जन का ज्यादा हिस्सा है. क्योंकि ओपनिंग डे पर ऑडियंस ऑक्युपेंसी में तेलुगु वर्जन का हिस्सा 77.22 फीसदी रहा. पहले दिन ओपनिंग डे पर मिले अच्छे रिस्पांस पर फिल्म एनलिस्ट्स का मानना है कि फिल्म का कलेक्शन और बढ़ेगा. इसमें काफी लंबा समय है और चिरंजीवी का फैन बेस भी काफी बड़ा है. दूसरी ओऱ द घोस्ट का कलेक्शन ओपनिंग डे पर केवल 3.5 करोड़ रुपए ही रहा. फिल्म में नागार्जुन मुख्य किरदार में हैं.