Gadar 2, OMG 2, Advance Booking Report: गदर 2 की रिलीज को एक ही दिन रह गया है. 11 अगस्त को 22 साल बाद तारा सिंह और सकीना की जोड़ी बडे़ पर्दे पर एक बार फिर नजर आएगी. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है. इसकी झलक टिकटों की खिड़की पर भी साफ नजर आ रहा है. वहीं, 11 अगस्त को ही अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 भी रिलीज हो रही है. गदर 2 के मुकाबले OMG 2 की एडवांस बुकिंग अभी काफी पीछे है. 

Gadar 2, OMG 2, Advance Booking Report: बिक चुके हैं 1,82,609 टिकट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक एडवांस बुकिंग के जरिए गदर 2 के फर्स्ट डे शोज के 1,82,609 टिकट्स  बिके हैं. नेशनल चेन्स में रात 10 बजे तक 1 लाख 41 हजार टिकट बुक हो गए हैं.  बुधवार को शाम 4.30 बजे तक पीवीआर में 52,550, INOX में 42,800, सिनेपॉलिस में 28,300 टिकट्स, मिराज में 17,500 टिकट्स, राजहंस सिनेमा में 15 हजार, वेव सिनेमा में 8,594, मूवी टाइम में 7,560, मूवी मैक्स में सात 7,000, M2K में 1,944, सिटी प्राइड में 1,661 टिकट्स बिक चुके हैं.

Gadar 2, OMG 2, Advance Booking Report:  गदर 2 से काफी पीछे OMG 2 की एडवांस बुकिंग

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक बुधवार शाम साढ़े चार बजे तक OMG 2 के फर्स्ट डे शोज के 29,800 टिकट्स बिक चुके हैं. पीवीआर में 13 हजार टिकट्स, INOX में 6,500 टिकट्स, सिनेपॉलिस में 5,175 टिकट एडवांस बुकिंग के जरिए बुक हो चुके हैं. OMG 2 को सेंसर बोर्ड की तरफ से A सर्टिफिकेट मिला है. ऐसे में इस फिल्म को 18 साल से कम उम्र के दर्शक नहीं देख सकते हैं. वहीं, गदर 2 को UA सर्टिफिकेट मिला है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

OMG 2 की अवधि की बात करें तो ये दो घंटे 36 मिनट है. इसके अलावा गदर 2 की रनिंग टाइम 2 घंटे 45 मिनट है. इसे पहले गदर 2 ने एडवांस बुकिंग में पठान को पीछे छोड़ दिया है. गदर 2 की सिंगल स्क्रीन की एडवांस बुकिंग पठान से काफी ज्यादा अधिक है.