Ek Villain Returns Box Office Collection: जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और दिशा पाटनी (Disha Patani) की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) इन दिनों सुर्खियों में है. शुक्रवार 29 जुलाई को रिलीज की गई इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की अच्छी खासी संख्या थिएटर्स में पहुंच रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्शन और रोमांस से भरी इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. दूसरी तरफ कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म 'विक्रम रोणा' भी दर्शकों को अपनी तरफ खींचने का काम कर रही है. विक्रम रोणा एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसकी तारीफ जमकर की जा रही है. इन दोनों ही फिल्मों के बीच इस पूरे हफ्ते जोरदार टक्कर देखने को मिलती रहेगी.

शुरुआती दो दिनों में फिल्म ने कमाए इतने करोड़

कमाई की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर अकाउंट पर फिल्म को लेकर एक जानकारी शेयर की है. तरण आदर्श के मुताबिक शनिवार को फिल्म ने 7 करोड़ 47 लाख रुपये की कमाई की है. इससे पहले शुक्रवार को फिल्म ने 7 करोड़ पांच लाख जोड़े थे. इस तरह दो दिनों में एक विलेन रिटर्न्स ने कुल 14 करोड़ 52 लाख की कमाई कर ली है. रविवार को फिल्म का कलेक्शन 21 करोड़ से पार जाने की उम्मीद की जा रही है. 

किच्चा सुदीप की फिल्म का कमाल

बता दें कि एक विलेन रिटर्न्स साल 2014 में आई फिल्म एक विलेन का सीक्वल है. किच्चा सुदीप की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की. पहले दिन ही 26.49 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म ने सभी को हैरान किया. इतना ही नहीं यह फिल्म किच्चा सुदीप की हाईएस्ट ओपनर फिल्म भी साबित हुई. दूसरे दिन फिल्म ने 11.71 करोड़ की कमाई की. जबकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई 10 करोड़ के करीब बताई जा रही है.