Box Office: एक विलेन रिटर्न्स का नहीं चला जादू, पहले दिन महज इतने करोड़ की हुई कमाई
Ek Villain Returns Day 1 Box Office Collection: बच्चन पांडे, पृथ्वीराज और शमशेरा के बाद अब एक और बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कुछ खास कमाल करने में असफल रही है.
Ek Villain Returns Day 1 Box Office Collection: बॉलीवुड डायरेक्टर मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns) इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म को लेकर फैंस के बीच खासा क्रेज बना हुआ था. इससे पहले साल 2014 में रिलीज की गई एक विलेन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
हालांकि, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns) पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं कर सकी. फिल्म की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है. ऐसे में शनिवार और रविवार को फिल्म से मेकर्स को अच्छी खासी कलेक्शन की उम्मीद होगी. इस साल बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की अधिकतर फिल्मों का हाल बुरा ही रहा है. अगर वीकेंड पर फिल्म की कमाई नहीं बढ़ी तो उस लिस्ट में एक विलेन रिटर्न्स भी शामिल हो जाएगी.
पहले दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के पहले दिन की कमाई शेयर की है. तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने सात करोड़ पांच लाख रुपये की कमाई की है. इससे पहले फिल्म को लेकर तरण आर्दश ने इसे एक एवरेज फिल्म करार देते हुए दो स्टार की रेटिंग दी थी. दूसरे समीक्षकों को भी फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आ रही है.
बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों का बोलबाला
मलंग, हाफ गर्लफ्रेंड और हमारी अधूरी कहानी के फ्लॉप होने के बाद बॉलीवुड डायरेक्टर मोहित सूरी ने एक विलेन रिटर्न्स के जरिए वापसी की है. लेकिन लगता नहीं कि उनकी ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कारनामा कर पाएगी. वैसे भी इन दिनों साउथ की फिल्मों का बोलबाला अधिक रहा है. इस वीक ही कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोणा हिंदी में डब होकर रिलीज की गई है, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.