Dunki Review: फर्स्ट डे ही बज गया सिनेमाघरों में डंकी का डंका, सोशल मीडिया पर फैंस ने बता दिया कैसी है फिल्म
Dunki Review: शाहरुख खान की डंकी को लेकर फिल्म क्रिटिक्स और फैंस का पहला रिएक्शन सोशल मीडिया पर आ चुका है. आइए जानते हैं दर्शकों को कैसी लगी DUNKI.
Dunki Review: शाहरुख खान ने इस साल का अपना तीसरा बड़ा धमाका कर दिया है. पठान और जवान के बाद सिनेमाघरों में इस साल की उनकी तीसरी फिल्म DUNKI आज रिलीज हो चुकी है. फिल्म रिलीज के पहले दिन शाहरुख के फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है. सुबह से ही थिएटर्स के बाहर फैन्स का जमावड़ा लग गया है. डंकी का पहला शो फैंस को कैसा लगा, इसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिटिक्स का रिएक्शन आना शुरू हो गया है. आइए देखते हैं फिल्म को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
हिरानी की बेस्ट फिल्म?
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल (Sumit Kadel) ने राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी DUNKI अवैध इमीग्रेशन के गंभीर मुद्दे को बहुत ही मनोरंजक तरीके से पेश करती है, जो कि फर्स्ट हाफ में आपको बहुत हंसाती हैं और सेकेंड हाफ में इंटेंस ड्रामे के साथ देशभक्ति में भर जाती है.
उन्होंने कहा कि राजकुमार हिरानी की अभी तक की सबसे अलग फिल्म है, क्योंकि इसके कंटेंट को मनोरंजक तरीके से पेश करना काफी मुश्किल टास्क था. हार्डी के रूप में शाहरुख खान कमाल लगे हैं. वह कॉमेडी और इमोशनल दोनों ही सीन में जान डाल देते हैं. फिल्म में कोर्ट के अंदर उनका मोनोलॉग डंकी की हाइलाइट है.
विक्की कौशल का जलवा
कादेल ने बताया कि तापसी पन्नू ने अपने करियर का बेस्ट परफॉरमेंस दिया. अपने किरदार में खूब जंचती हैं. लेकिन फिल्म में सबसे कमाल विक्की कौशल का कैमियो है. उनके छोटे से रोल को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर Dunki के सरप्राइज पैकेज हैं.
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर Dunki एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है, जो मनोरंजन के साथ एक ग्लोबल मैसेज भी देती है. दर्शक फिल्म को देखते वक्त ठहाके तो लगाएंगे लेकिन आंसुओं के साथ थिएटर से निकलेंगे.
दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?
फिल्म देखकर निकले एक दर्शक ने कहा, "कुल मिलाकर, यह बहुत अच्छी फिल्म है. मुझे पहला भाग बहुत पसंद आया. यह राजकुमार हिरानी की फिल्म है. फिल्म का सेकेंड हाफ थोड़ा ढीला है, लेकिन कुल मिलाकर एक बहुत अच्छी फिल्म है. कहानी बहुत अच्छी है...विक्की कौशल बेस्ट हैं , सपोर्टिंग कास्ट भी बहुत अच्छी है."
वहीं एक दूसरे दर्शक ने कहा, "मैं निराश हूं, मुझे राजू हिरानी से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन मुझे लगता है कि वह समय के साथ विकसित नहीं हो सके, चुटकुले और राइटिंग पुराने हैं. मैं शाहरुख का फैन हूं लेकिन मैं बहुत निराश हूं."