Advance Booking: एडवांस बुकिंग में Dunki के बिके 1.40 लाख टिकट्स, नेशनल चेन्स में हुई बंपर बिक्री
Dunki, Salaar Advance Booking: शाहरुख खान की फिल्म डंकी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. दो दिन में डंकी के एक लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं. जानिए कितनी हुई है एडवांस बुकिंग.
Dunki, Salar Advance Booking: शाहरुख खान की फिल्म डंकी के रिलीज को केवल चार दिन रह गए हैं. क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही शाहरुख खान की साल की तीसरी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. एडवांस बुकिंग में डंकी को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. खासकर नेशनल चेन्स में फिल्म की अच्छी एडवांस बुकिंग हो रही है. गौरतलब है कि डंकी प्रभास की फिल्म सलार के साथ क्लैश कर रही है. आपको बता दें कि इस साल शाहरुख खान की फिल्म पठान, जवान ब्लॉकबस्टर रही है.
Dunki, Salar Advance Booking: नेशनल चेन्स में बिके 71 हजार टिकट्स, कुल 1.40 लाख टिकट्स की बुकिंग
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक नेशनल चेन्स में दोपहर 12.30 बजे तक डंकी की एडवांस बुकिंग में 71 हजार टिकट्स बिके हैं. वहीं, PVR INOX और सिनेपॉलिस, नॉन नेशनल चेन्स और दूसरे छोटे सेंटर को मिला दें तो 1.40 लाख टिकट्स बिक चुके हैं. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक आज रात या फिर मंगलवार दोपहर तक नेशनल चेन्स में एक लाख टिकट्स की बिक्री हो सकती है. गौरतलब है कि पहले दिन शाम छह बजे तक नेशनल चेन्स में 50 हजार टिकट बिक चुके थे.
Dunki, Salar Advance Booking: सलार की एडवांस बुकिंग का हाल, साउथ में मिल रहा है बेहतरीन रिस्पॉन्स
प्रभास की फिल्म सलार की भी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. साथ ही फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. एडवांस बुकिंग की बात करें तो सभी भाषाओं में सलार के लगभग 1,76,769 टिकटों की बुकिंग हो गई है. सबसे ज्यादा टिकट्स आंध्र प्रदेश में बिके हैं. सलार में प्रभास लीड रोल में है. फिल्म को केजीएफ 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. प्रभास की पिछली फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी.
भारत के अलावा विदेश में भी डंकी को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. डंकी ने एडवांस बुकिंग के जरिए विदेश में छह लाख डॉलर की कमाई कर ली है. इसमें पहले दिन तीन लाख 20 हजार डॉलर की कमाई कर ली है.