Dunki Advance booking: शाहरुख खान की फिल्म डंकी इस क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. फैंस के लिए खुशी की बात हैं कि इस फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग आज से शुरु हो गई है. इस साल की शुरुआत में जवान की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद शाहरुख के कई फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इस फिल्म को एक और व्यावसायिक ब्लॉकबस्टर बनाने की उम्मीद कर रहे हैं.
COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING
यहां से बुक कर सकते हैं टिकट
डंकी फिल्म के नेशनल चेन प्लेक्सेस में 10 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. नॉन नेशनल चेन्स में भी अच्छी हलचल दिख रही है. Dunki फाइनल एडवांस बुकिंग के मामले में 2023 की टॉप फिल्मों को चुनौती देगी. अगले 3 दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी. डंकी की टिकट आप पेटीएम से बुक कर सकते हैं. इसके अलावा BookMyShow ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं. INOX ऐप पर भी टिकट उपलब्ध है. पीवीआर से भी आप ऑफ़र और छूट के साथ बुकिंग कर सकते हैं.
यहां से बुक कर सकते हैं टिकट
डंकी की टिकट आप पेटीएम से बुक कर सकते हैं. इसके अलावा BookMyShow ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं. INOX ऐप पर भी टिकट उपलब्ध है. पीवीआर से भी आप ऑफ़र और छूट के साथ बुकिंग कर सकते हैं.
US में बिके 30000 से ज्यादा टिकट
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के अनुसार, डंकी के लिए टिकटों की प्री-सेल शनिवार, 16 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. इस बीच, शाहरुख खान की डंकी प्रभास की सालार से टकराने वाली है. सालार की एडवांस बुकिंग 15 दिसंबर, 2023 को शुरू होने वाली थी. हालांकि, 16 दिसंबर, 2023 तक, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु के प्रमुख सिनेमाघरों ने अभी तक बुकिंग नहीं खोली है. वहीं US में इस फिल्म के 31,833 टिकट बिक चुके हैं. यह फिल्म 2 घंटे 55 मिनट लंबी होगी. इस फिल्म में प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू है.
डंकी को लेकर बड़ी उम्मीद
राजकुमार हिरानी की फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल जैसे अद्भुत कलाकार शामिल हैं. डंकी 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने न्यूनतम कट्स के साथ फिल्म की एडवांस बुकिंग को मंजूरी दे दी है. डंकी को यू/ए प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है और यह फिल्म 2 घंटे और 41 मिनट की है. डंकी को अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लन ने लिखा है. इस फिल्म का ट्रेलर इस महीने की शुरुआत में जारी किया था.
क्या है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म चार दोस्तों की कहानी है. इसके ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया कि शाहरुख खान ट्रेन की गेट पर खड़े होकर कहते हैं कि ये कहानी मैंने शुरू की थी, लालटू से! इसे ख़तम भी मैं ही करूंगा... अपने उल्लू दे पत्थरों के साथ. डंकी का ट्रेलर देखकर आपको यह समझ आ जाएगा कि ये एक यात्रा की कहानी है. जिसमें चार दोस्त हैं और उनकी पागलपन वाली दोस्ती के मजेदार किस्से. कई बार आपको इस फिल्म का ट्रेलर देखकर लगेगा कि यह आपकी कहानी से मिलती जुलती है.