Dunki Day 3 collection: तापसी और विक्की की फिल्म डंकी का चला जादू, राष्ट्रपति भवन में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, जानें कमाई
Dunki Day 3 Collection: शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने अब तक 74.93 करोड़ की कमाई की है. अब इस फिल्म की स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में की जाएगी.
Dunki Day 3 Collection: राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म डंकी गुरुवार 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म रिलीज के बाद से ही यह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. वहीं, अब फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में की जाएगी.
जानें अब तक का कलेक्शन
शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने पहले दिन भारत में 29.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 29.2 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 20.5 करोड़ रुपए कमाए.तीसरे दिन फिल्म ने भारत में 25.61 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब तक फिल्म की भारत में कमाई 74.93 करोड़ की कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 85 करोड़ के बजट में बनाई गई है. जानें फिल्म की दुनिया भर की कमाई इस फिल्म ने पहले दिन 58 करोड़ की कमाई की है. दूसरे दिन फिल्म ने 45.40 करोड़ और तीसरे दिन फिल्म ने 53.82 करोड़ का बिजनेस किया है. अब तक फिल्म की कमाई 157.22 करोड़ रुपये हो चुकी है. 85 करोड़ के बजट से बनाई गई है फिल्म अगर बात शाहरुख खान की पहली दो हिट फिल्म पठान और जवान की करें तो उस दोनों फिल्म के मुकाबले फिल्म डंकी ने बहुत कम कमाई की है. जहां पठान ने 57 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की और जवान ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर और बोमन ईरानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. विक्की कौशल भी कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं. क्या है फिल्म की कहानी? डंकी फिल्म की कहानी वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है. डंकी ने गुजरात के डींगुचा नाम के गांव से प्रेरणा ली है, जहां की आबादी 3000 है. यहां के करीब 2800 निवासी विदेश में भविष्य बनाने के लिए देश छोड़कर चले गए. जो लोग खुद को विदेशों में स्थापित करना चाहते थे उन्हें 'डंकी रूट' का पालन करना पड़ता था जहां उन्हें अवैध मार्ग से सीमा पार करनी पड़ती थी और वह भी बिना कानूनी वीजा के.डंकी की कहानी सरल शब्दों में कहें तो जब लोगों को अलग-अलग देशों में रोककर अवैध तरीके से दूसरे देश भेजा जाता है तो उसे डंकी रूट कहा जाता है. पंजाबी में डंकी का अर्थ है कूद-कूदकर, छलांग लगाकर अवैध रूप से कहीं जाना. अमेरिका, कनाडा और कुछ यूरोपीय देशों तक पहुंचने का यह एक खतरनाक रास्ता है, जिसे अवैध आप्रवासन भी कहा जाता है. इन रास्तों से लोगों को अवैध रास्तों से कनाडा, अमेरिका या यूरोप भेजा जाता है.