Dream Girl 2 Box Office Prediction: Gadar 2 को टक्कर देने के लिए तैयार ड्रीम गर्ल 2, जानिए पहले दिन कितना करेगी कलेक्शन
Dream Girl 2 Box Office Prediction Day 1: आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जानिए ड्रीम गर्ल 2 पहले दिन कितना कर सकती है कलेक्शन.
Dream Girl 2 Box Office Prediction Day 1: आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. इसकी एक झलक एडवांस बुकिंग में भी देखने को मिली है. वहीं, कई क्रिटिक्स भी फिल्म की सरहाना कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर पहले से ही 400 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 से है. ऐसे में जानिए पहले दिन ड्रीम गर्ल 2 कितना कर सकती है कलेक्शन.
Dream Girl 2 Box Office Prediction Day 1: पहले दिन मिल सकती है अच्छी ओपनिंग
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म पहले दिन 9.50 करोड़ रुपए से 10 करोड़ रुपए में कमाई कर सकती है. वहीं, वीकेंड तक 38 करोड़ से 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. कोविड महामारी के बाद ये आयुष्मान खुराना की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है. गुरुवार 10.30 बजे तक नेशनल चेन्स के कुल 26,550 टिकट्स की बिक्री हो चुकी है. पीवीआर 14,150 टिकट्स, आईनॉक्स 6,300, सिनेपॉलिस में 6,100 टिक्ट्स की बिक्री हो चुकी है.
Dream Girl 2 Box Office Prediction Day 1: ड्रीम गर्ल रही थी ब्लॉकबस्टर
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 10.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. पहले वीकेंड में 44.57 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म ने पहले हफ्ते के बाद 72.20 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं, दूसरे हफ्ते के बाद 110.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. चार हफ्ते के बाद ड्रीम गर्ल ने 138.39 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 142.26 करोड़ रुपए था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ड्रीम गर्ल को रक्षाबंधन की छुट्टी का फायदा मिल सकता है. इसके अलावा गदर 2 और ओह माय गॉड 2 से भी फिल्म को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्म जवान सात सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली है. ऐसे में ड्रीम गर्ल के पास बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते है.