Anil Kapoor के आवाज, नाम का बिना इजाजत नहीं हो सकेगा इस्तेमाल, दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश
Anil Kapoor Personality Rights, High Court Order: अनिल कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिली की थी, इसमें उन्होंने मांग की थी कि उनकी इजाजत के बिना आवाज, तस्वीर और स्टाइल का इस्तेमाल न किया जाए. दिल्ली हाईकोर्ट ने एक्टर को राहत दी थी.
Anil Kapoor Personality Rights, High Court Order: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अपने पर्सनालिटी राइट्स की सरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. इस अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक अनिल कपूर की आवाज, स्टाइल का बिना इजाजत इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. अनिल कपूर द्वारा दायर याचिका में उन्होंने विभिन्न सोशल मीडिया, वेबसाइट को सहमति के बिना उनका नाम, आवाज, चित्र, फिल्मों में उनके निभाये रोल से जुड़े उपनाम आदि के कर्मिशयल इस्तेमाल से रोकने की मांग की थी.
Anil Kapoor Personality Rights, High Court Order: इन डोमेन को ब्लॉक करने का दिया निर्देश
दिल्ली हाईकोर्ट ने गो डैडी एलएलसी, डायनाडॉट एलएलसी और पीडीआर लिमिटेड को निर्देश दिया है कि अनिल कपूर के नाम पर डोमेन जैसे Anilkapoor.com को तुरंत ब्लॉक कर दें. दिल्ली हाईकोर्ट की पीठ न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के नाम, आवाज, छवि का अवैध रूप से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में अनिल कपूर ने कहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत तकनीक के जरिए दुरुपयोग को भी रोकने की मांग की थी.
#UPDATE | Delhi High Court restrains various entities from using actor Anil Kapoor's name, image, voice for commercial purposes without his consent. Court says, using his name, voice and image in an illegal manner, that too for commercial purposes cannot be permitted. Court also… pic.twitter.com/lAs1eJOi5h
— ANI (@ANI) September 20, 2023
Anil Kapoor Personality Rights, High Court Order: अमिताभ बच्चन को भी मिली थी राहत
अनिल कपूर से पहले अमिताभ बच्चन ने भी अपने पर्सनेलिटी राइट्स को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जनवरी 2023 को बिग बी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी.. इसमें उन्होंने अपने तस्वीर, नाम, आवाज सहित पर्सनेलिटी का इस्तेमाल बिना उनकी इजाजत के न करने की मांग की थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत दी थी और पर्सनेलिटी राइट्स को सुरक्षित रखने का अंतरिम आदेश जारी किया था. अमिताभ बच्चन का पक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने रखा था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में निजता का अधिकार का जिक्र है. पर्सनेलिटी राइट्स भी निजता के अधिकार के अंतर्गत ही आता है. कॉपीराइट एक्ट 1957 के अंतर्गत सिंगर, डांसर, म्युजिक डायरेक्टर, एक्टर सहित कलाकार को भी ये अधिकार दिए गए हैं.
12:59 PM IST