Crew Box Office Collection Weekend 2: कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू की फिल्म क्रू भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सफलता का परचम फहरा रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी पुरी कर ली है. भारत में भी क्रू मूवी लवर्स की पहली पसंद बनी हुई है. इसी कारण फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में भी शानदार कमाई की है. हालांकि, ईद के मौके पर दो बड़ी फिल्में- बड़े मियां और छोटे मियां और अजय देवगन की मैदान रिलीज हो रही है. जानिए अभी तक कितना हुआ क्रू का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

Crew Box Office Collection Weekend 2: दूसरे वीकेंड फिल्म ने किया 14 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक क्रू फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रविवार को 5.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म का कुल कलेक्शन 62.49 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, दूसरे वीकेंड फिल्म ने 14.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले दूसरे शुक्रवार को क्रू ने 3.85 करोड़ रुपए, दूसरे शनिवार को 5.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म के मेकर्स ने 'एक के साथ एक टिकट फ्री' का ऑफर दिया है. इससे फिल्म को जबरदस्त फायदा मिल रहा है.       

Crew Box Office Collection Weekend 2: वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर किया 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन

क्रू की प्रोड्यूसर एकता कपूर  ने इंस्टाग्राम में बताया कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 104.8 करोड़ रुपए हो गया है. क्रू को फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर मडगांव एक्सप्रेस और स्वातंत्र्य वीर सावरकर से टक्कर मिल रही है. मडगांव एक्सप्रेस ने 23.75 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, स्वतंत्र्य वीर सावरकर ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे वीकेंड के बाद 20.99 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.  

ईद के मौके पर रिलीज हो रही बड़े मियां, छोटे मियां और मैदान को एडवांस बुकिंग में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. मैदान फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज हो रही है. हालांकि, मेकर्स ने एक दिन पहले यानी 10 अप्रैल 2024  को फिल्म का स्पेशल प्रीव्यू रखा है. स्पेशल प्रीव्यू के शो 10 अप्रैल 2024 को शाम छह बजे से शुरू होंगे.