Box Office: एक सुपरहिट, दो हिट, जानिए 2024 के पहले दो महीने का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड
Box Office Report Card: साल 2024 के दो महीने बीत गए हैं. ये दो महीने बॉक्स ऑफिस के लिए मिले-जुले रहे हैं. जनवरी और फरवरी में बॉलीवुड को दो हिट, एक सफल और एक सुपरहिट फिल्म मिली है.
Box Office Report Card: साल 2024 के पहले दो महीने बीत गए हैं. तीसरे महीने की शुरुआत हो गई है. साल 2023 में चार 500 करोड़ी फिल्में आने के लिए बॉक्स ऑफिस को इस साल से काफी उम्मीदें थी. पहले महीने साउथ की फिल्म हनु मान ने सभी को चौंकाया. वहीं, फरवरी में आर्टिकल 370 और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने सभी को चौंका दिया है. हालांकि, ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. इसके बावजूद फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली.
Box Office Report Card: हनु मान और फाइटर रही विजेता, मैं हू अटल और मेरी क्रिसमस बुरी तरह हुई फ्लॉप
जनवरी में रिलीज हुई फिल्म हनु मान के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया. हनु मान को हिट का तमगा मिला. इसके बाद रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुई फिल्म फाइटर ने पहले वीकेंड 120 करोड़ रुपए की कमाई की थी. हालांकि, इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आया. दूसरे हफ्ते फिल्म ने वापसी की. फाइटर ने भारत में 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, वर्ल्ड वाइड 336 करोड़ रुपए की कमाई की. जनवरी में 'मैं अटल हूं' और मेरी क्रिसमस रिलीज हुई जो बुरी तरफ फ्लॉप रही.
Box Office Report Card: तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, आर्टिकल 370 ने सभी को चौंकाया, क्रैक रही फ्लॉप
फरवरी में वेलेंटाइन्स वीक में कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रिली हुई. फिल्म को क्रिटिक की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. हालांकि, फिल्म ने सभी को चौंका दिया. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने तीन हफ्तों में लगभग 80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसके बाद रिलीज हुई आर्टिकल 370 बॉलीवुड पर साल की पहली स्लीपर हिट बनकर उभर रही है. आर्टिकल 370 का आठ दिन में 41.94 करोड़ रुपए का कलेक्शन हो गया है.
आर्टिकल 370 ने दूसरे शुक्रवार को 3.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 6.12 करोड़ रुपए, शनिवार को 9.08 करोड़ रुपए, रविवार को 10.25 करोड़ रुपए, सोमवार को 3.60 करोड़ रुपए, मंगलवार को 3.55 करोड़ रुपए, बुधवार को 3.15 करोड़ रुपए, बुधवार को 3.15 करोड़ रुपए और गुरुवार को 3.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. आर्टिकल 370 के साथ रिलीज हुई विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है.