Box Office Predictions 2023: आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को एक साल पूरे होने जा रहे हैं . 25 फरवरी 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. भारत में फिल्म ने 100 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया था. फिल्म की कमाई के बाद उम्मीद की जा रही थी कि साल 2022 बॉलीवुड के लिए अच्छी सौगात लेकर आएगा. हालांकि, दिसंबर तक बॉलीवुड के लिए ये साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. इस बीच साल 2023 बॉलीवुड के लिए नई संजीवनी लेकर आया है. शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

153.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने भारत में 153.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसके बाद 11 मार्च 2022 को द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई थी. फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 252 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसी महीने एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर रिलीज हुई थी. फिल्म के केवल हिंदी वर्जन ने 275 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस बीच अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे बुरी तरह से फ्लॉप हुई. साल 2022 की दूसरी तिमाही बॉलीवुड के लिए सबसे खराब रही. सम्राट पृथ्वीराज चौहान, शमशेरा, रनवे 34, लाल सिंह चड्ढा समेत कई फिल्में फ्लॉप रही. हालांकि, ब्रह्मास्त्र और दृश्यम 2 ने बॉलीवुड की लाज बचाई.

पठान ने दी उम्मीद

साल 2023 शाहरुख खान का कमबैक ईयर है. गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म पठान ने 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा रिलीज हो रही है. इसके अलावा 24 फरवरी को अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी भी रिलीज हो रही है. दोनों ही फिल्मों की दमदार स्टारकास्ट के कारण माना जा रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर सकती है. इसके अलावा होली के मौके पर इस साल रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी, मैं मक्कार रिलीज हो रही है. 

इस साल शाहरुख खान की जवान और क्रिसमस के मौके पर डंकी रिलीज होगी. वहीं, ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई, किसी की जान और दिवाली पर टाइगर 3 रिलीज होगी. रणबीर कपूर की एनिमल भी इस साल रिलीज होगी. ऐसे में माना जा रहा है कि पहली तिमाही में बॉलीवुड काफी हद तक नुकसान की भरपाई कर सकता है. वहीं, बॉलीवुड के बुरे दिन अब पीछे छूट गए हैं.