Maidaan Box Office Day 25: अजय देवगन की फिल्म मैदान ईद के मौके पर 10 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से अच्छे रिव्यू मिले थे. इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी. अब 25 दिन के बाद फिल्म के लिए राहत भरी खबर आई है. मैदान ने बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. हालांकि, इसके बावजूद फिल्म का बिजनेस उम्मीद और बजट दोनों से ही काफी कम रहा है. 

Maidaan Box Office Day 25: 50.74 करोड़ रुपए का हुआ कलेक्शन, चौथे वीकेंड कमाए 3.25 करोड़ रुपए 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक मैदान ने तीन हफ्ते और चौथे वीकेंड के बाद 50.74 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले हफ्ते 28.30 करोड़ रुपए (आठ दिन और प्रीव्यू) का कलेक्शन किया है. दूसरे हफ्ते 10.99 करोड़ रुपए, तीसरे हफ्ते 08.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. चौथे वीकेंड में 3.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.  ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक गर्मियों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. ऐसे में मैदान को फायदा मिल सकता है. 

Bade Miyaan, Chote Miyaan Box Office Day 25: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी बड़े मियां, छोटे मियां

मैदान के साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां भी रिलीज हुई थी. बड़े मियां, छोटे मियां ने बॉक्स ऑफिस पर महज 56.62 करोड़ रुपए कलेक्शन किया है. पहले दिन फिल्म ने 16.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. पहले वीकेंड के बाद 38.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. हालांकि, इसके बाद फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आई और पहले हफ्ते के बाद 46.17 करोड़ रुपए की कमाई की. बड़े मियां,छोटे मियां ने दूसरे हफ्ते बाद 53.57 करोड़ रुपए और तीसरे हफ्ते बाद 56.62 करोड़ रुपए कमाए. 

अप्रैल में एक भी फिल्म ने नहीं कमाए 100 करोड़ रुपए, मई में रिलीज नहीं होगी बड़ी फिल्म  

बॉक्स ऑफिस के लिए अप्रैल का महीना काफी खराब रहा है. इस महीने एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन नहीं किया है. ईद की छुट्टी और अक्षय कुमार, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ जैसी स्टार पावर के कारण मैदान और बड़े मियां, मिया छोटे मियां से फिल्म इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें थी. मई में भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. जून में कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन और प्रभास और दीपिका पादुकोण की कल्कि 2898 एडी रिलीज होगी.