Article 370, Laapataa Ladies Box Office: मार्च के पहला वीकेंड आर्टिकल 370 और लापता लेडीज के लिए बेहद शानदार रहा है. आर्टिकल 370 ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे रविवार को हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. यही नहीं, फिल्म सिनेमा प्रेमियों के लिए पहली च्वाइस बनी हुई है. दूसरी तरफ आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडीज ने पहले वीकेंड के बाद एक सम्मानजनक टोटल हासिल किया है. जानिए पहले हफ्ते के बाद कितना हुआ दोनों फिल्मों का कलेक्शन.

Article 370 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 की हाफ सेंचुरी, दूसरे रविवार किया 7.25 करोड़ रुपए कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक आर्टिकल 370 ने दूसरे रविवार को 7.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. दूसरे शुक्रवार को 3.12 करोड़ रुपए, दूसरे शनिवार 5.25  करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म आर्टिकल 370 की कुल कमाई 54.44 करोड़ रुपए हो गई है.  वीकेंड में कमाई में उछाल साफ दर्शाता है कि फिल्म को दर्शकों ने स्वीकार किया है.  पहले दो वीकेंड की कमाई ये उम्मीद दे रही है कि आने वाले हफ्ते में भी बेहतरीन कमाई कर सकती है. 

Laapataa Ladies Box Office: लापता लेडीज ने किया 4.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन, फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक लापता लेडीज ने पहले वीकेंड के बाद 4.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 1.02 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 1.40 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 1.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. लापता लेडीज सीमित स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. फिल्म का ज्यादातर बिजनेस नेशनल चेन्स (पीवीआर आईनॉक्स खासकर) से आगे बढ़ रहा है. अच्छी माउथ पब्लिसिटी का लापता लेडीज को जमकर फायदा मिल रहा है. सोमवार की कमाई से फिल्म का आगे का रास्ता तय होगा.

   

आपको बता दें कि आठ मार्च 2024 को अजय देवगन की फिल्म शैतान रिलीज हो रही है. इस हॉरर फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शैतान फिल्म में अजय देवगन के अलावा ज्योतिका और आर.माधवन अहम रोल में हैं.