New Parliament: पीएम मोदी ने आज नए संसद भवन उद्घाटन किया है. इस मौके पर पॉलिटिकल पार्टी से लेकर बॉलीवुड सितारों के बधाई का तांता लग गया है. जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार्स शामिल हैं. शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर नई संसद का एक वीडियो शेयर कर देशवासियों और पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने कहा ये संसद भवन हमारी उम्मीदों का नया घर है. शाहरुख ने कहा-लोगों के लिए ये शानदार घर है शाहरुख ने वीडियो को अपनी आवाज देते हुए कहा- ये नया घर इतना बड़ा हो कि इसमें देश के हर कोने के लोगों के लिए घर बन सकें. इस घर की बाहें इतनी चौड़ी हो कि देश की हर जाति- प्रजाति और हर धर्म को प्यार कर सकें. इसकी नजर इतनी गहरी हो कि देश के हर एक नागरिक को देख सके.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहरुख ने इसके अलावा एक ट्वीट कर लिखा.'हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, हमारे लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले और देश की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए ये कितना शानदार घर है. ये भले ही एक नए भारत का नया संसद भवन है लेकिन ये भारत की सदियों पुरानी गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है.' अक्षय कुमार ने अपनी आवाज में वीडियो किया शेयर अक्षय कुमार ने इस नए भवन का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. जिसके बैकग्राउंड में एक्टर का वॉइस ओवर सुनाई दे रहा है. इसके साथ ही अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'संसद के इस शानदार नए भवन को देखकर गर्व होता है. ये सदैव भारत की विकास गाथा का प्रतिष्ठित प्रतीक बना रहे.'अक्षय कुमार ने वीडियो में कहा- जब मैं बचपन में दिल्ली में रहता था तो अपने माता-पिता के साथ इंडिया गेट के आस-पास घूमने निकलता था. मैं देखता था कि सारी बिल्डिंग अंग्रेजों द्वारा बनाई गई हैं. आज जब मैं इस नई बिल्डिंग को देख रहा हूं तो मेरा दिल खुशी के मारे झूम रहा है.

पीएम मोदी ने अक्षय के ट्वीट में जवाब में लिखा, 'आपने काफी अच्छे तरीके से अपने विचार व्यक्त किए हैं. हमारी नई संसद वास्तव में हमारे लोकतंत्र का प्रकाश स्तंभ है. यह देश की समृद्ध विरासत और भविष्य की संभावनाओं को दर्शाता है.' तमिलों का अभिमान बढ़ाने के लिए पीएम मोदी का आभार रजनीकांत ने ट्वीट कर लिखा,'तमिल शक्ति का प्रतीक, राजदंड अब भारत की संसद भवन की शोभा बढ़ाएगा. तमिल समुदाय के लोगों का अभिमान बढ़ाने के लिए पीएम मोदी का बहुत-बहुत आभार.'

हेमा मालिनी ने वीडियो साझा कर लिखा, नए संसद भवन के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्याय और निष्पक्षता के प्रतीक तथा धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहर पवित्र सेन्गोल को ग्रहण कर नए भवन में इसकी स्थापना करेंगे, ये देश के लिए सम्मान और गौरव का विषय है.

अनुपम खेर ने शेयर की कविता

अनुपम खेर ने वॉइस ओवर में एक कविता शेयर की है. उन्होंने कहा, ''यह भवन सिर्फ एक भवन नहीं, ठिकाना है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों का. यह प्रतीक है आशाओं का, हस्ताक्षर है स्वाभिमान का. जयघोष है दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र है, यह मंदिर है हमारे लोकतंत्र का. इस नींव में वसुदैव कुटुंबकम का भाव है, इसकी ईंट-ईंट दुनिया से हमारा संवाद है...इसकी दीवारें हमारी आस्थी सी अटूट हैं, हमारी छत हमारी एकता का मूर्त रूप हैं. यह दिखाता है कि इंडिया कितना यंग है, हमारी चाहतों में कितना दम है. यह जश्न है हमारे गौरवमयी इतिहास का, पर्व है एक नए आगाज का.''

पीएम मोदी ने नई संसद भवन का उद्घाटन किया आज हवन और मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद का उद्घाटन किया. नए भवन का उद्घाटन वैदिक विधि विधान और सर्वधर्म प्रार्थना के साथ किया गया. इस दौरान बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. नई संसद में सर्वधर्म प्रार्थना सभा में कई धर्मों के धर्मगुरुओं ने अपनी-अपनी प्रार्थनाएं कीं. पीएम ने यहां 'सेन्गोल' को भी स्थापित किया. इस दौरान पीएम के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे.सर्वधर्म प्रार्थना में अलग-अलग धर्मों से जुड़े गुरुओं और लोगों ने पूजन किया.