Article 370 Box Office Collection: पॉलिटिकल थ्रिलर आर्टिकल 370 पहले वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकाल ली है. फिल्म ने रविवार को डबल डिजिट में कमाई की है. साथ ही पहले वीकेंड 25 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, इस शुक्रवार को रिलीज हुई विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन दम तोड़ती हुई नजर आ रही है. जानिए पहले वीकेंड के बाद कितनी हुई फिल्म की कमाई. 

Article 370 Box Office Collection: पहले वीकेंड के बाद किया 25.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन, सोमवार का दिन अहम 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक आर्टिकल 370 ने रविवार को 10.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले शुक्रवार को 6.12 करोड़ रुपए, शनिवार को 9.08 करोड़ रुपए की कमाई की है. आर्टिकल 370 का कुल कलेक्शन 25.45 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म के ट्रेंड को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म हिट, स्मैश हिट या फिर ब्लॉकबस्टर हो सकती है. आर्टिकल 370 वीकडेज की कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि सोमवार को फिल्म का कितना कलेक्शन होता है.

Crakk Box Office Collection: विद्युत जामवाल की क्रैक की कमाई में आई गिरावट, 8.7 करोड़ रुपए हुआ कलेक्शन  

विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक ने तीसरे महज 2.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले शुक्रवार को 4.11 करोड़ रुपए और शनिवार को 2.15 करोड़ रुपए की कमाई की है. पहले वीकेंड के बाद क्रैक का कुल कलेक्शन 8.7 करोड़ रुपए हो गया है. पहले दिन नेशनल सिनेमा डे के कारण फिल्म के टिकट 99 रुपए थे, जिसका भरपूर फायदा फिल्म को मिला है. क्रैक भारी भरकम बजट से बनी हुई है. ऐसे में हिट के लिए फिल्म को वीकडेज में अच्छी कमाई करनी होगी. 

बॉक्स ऑफिस पर नौ फरवरी को रिलीज हुई तेरी बातों में उलझा जिया ने तीसरे रविवार को 3.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. 17 दिन में फिल्म की कुल कमाई 78.83 करोड़ रुपए हो गई है. तीसरे वीकेंड में फिल्म ने 8.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को हिट का तमगा मिल गया है.