Animal Box Office Early Trends: एनिमल से खतरे में पठान-जवान के रिकॉर्ड्स, नेशनल चेन्स में हो रही छप्पर फाड़ कमाई
Animal, Sam Bahadur Box Office Day 1 Early Trends: 1 दिसंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर सैम बहादुर और एनिमल फिल्म रिलीज हुई है. दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जानिए कितनी हुई दोनों फिल्मों की अभी तक कमाई.
Animal, Sam Bahadur Box Office Day 1 Early Trends: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल साल का साल 2023 की मच अवेटेड फिल्म में से एक है. ट्रेलर के साथ ही फैंस के बीच फिल्म का जबरदस्त क्रेज था. फिल्म की एडवांस बुकिंग में इसकी झलक साफ नजर आ रही थी. शुक्रवार 1 दिसंबर को फिल्म रिलीज हो गई है. बॉक्स ऑफिस में शुरुआती अनुमानों के अनुसार एनिमल को जनता का भरपूर प्यार मिला है. फिल्म की नेशनल चेंस पर अच्छी कमाई हो रही है. आपको बता दें कि एनिमल के साथ विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर भी रिलीज हुई है.
Animal Box Office Day 1 Early Trends: 55 करोड़ से 60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है एनिमल
ट्रेड एनिलास्ट सुमित कादेल के मुताबिक एनिमल फिल्म सभी भाषाओं में पहले दिन 55 करोड़ रुपए से 60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. यही नहीं, फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 100 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन भी कर सकती है. फिल्म को बेहद पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी मिल रही है. गौरतलब है कि एनिमल की अवधि तीन घंटे 21 मिनट और 23 सेकंड है. वहीं, फिल्म क्रिटिक्स ने भी एनिमल को पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं.
Animal Box Office Day 1 Early Trends: नेशनल चेन्स में जवान और पठान से अच्छी कमाई
नेशनल चेन्स में एनिमल को जवान और पठान से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शाम सात बजे तक एनिमल ने नेशनल चेन्स से 22.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. PVR INOX में फिल्म की 17.80 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. सिनेपॉलिस में 4.80 करोड़ रुपए की कमाई की है. शाहरुख खान की फिल्म जवान ने पहले दिन नेशनल चेन्स में 29.96 करोड़ रुपए, पठान ने 27.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. केजीएफ 2 हिंदी ने पहले दिन 22.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
Sam Bahadur Box Office Day 1 Early Trends: सैम बहादुर को भी मिल रहा है शानदार रिस्पॉन्स
एनिमल के साथ रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक सैम बहादुर पहले दिन 6.50 करोड़ रुपए से सात करोड़ रुपए की तरफ बढ़ रही है. तरण आदर्श के मुताबिक नेशनल चेन्स में सैम बहादुर ने शाम सात बजे तक 3.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. पीवीआर आईनॉक्स में 2.80 करोड़ रुपए और सिनेपॉलिस में फिल्म ने 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया है.